
डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. 1-1 से बराबरी पर खड़ी यह सीरीज अब एक डिसाइडर बन चुकी है और ये आखिरी मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में अपने दबदबे को जारी रखने पर होगी. वहीं, साउथ अफ्रीका 10 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में वनडे सीरीज जीतने उतरेगी.
विशाखापत्तनम का यह मैदान भारतीय टीम के लिए हमेशा से खुशियों भरा रहा है. यहां खेले गए कुल 10 वनडे मैचों में भारत ने 7 में जीत हासिल की है, सिर्फ 2 में हार मिली है और एक मैच टाई रहा है. यानी जीत का प्रतिशत 70% से ऊपर का है. हालांकि इस मैदान पर टीम इंडिया को आखिरी वनडे जीत 2019 में आई थी, जबकि उसके बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत को हराकर थोड़ी चिंता जरूर बढ़ाई थी. अब 6 साल बाद भारतीय टीम इस मैदान पर एक बार फिर जीत हासिल करना चाहेगी और फैंस को उम्मीद है कि पुराना जादू फिर चलेगा.
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के लिए यह मैदान पूरी तरह अनजाना है. प्रोटियाज टीम यहां अब तक एक भी वनडे नहीं खेली है. हालांकि उन्होंने 2019 में यहां एक टेस्ट और 2022 में एक टी-20 मैच खेला था, दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. यानी विशाखापत्तनम की मिट्टी में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड अभी तक शून्य है. ऐसे में साउथ अफ्रीका को ये सीरीज जीतने के लिए विशाखापत्तनम के इतिहास को बदलाना होगा और इस मैदान पर जीत का खाता खोलना होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved