img-fluid

वॉर 2 के लिए ऋतिक रोशन ने ली मोटी रकम, जबकि जूनियर एनटीआर को बहुत कम फीस

May 21, 2025

मुंबई। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर (Hrithik Roshan and Jr NTR) की फिल्म वॉर 2 (War 2) की एक झलक पाने के इंतजार में बैठे फैंस को आज सरप्राइज मिला है। मेकर्स ने टीजर रिलीज कर धमाका कर दिया है। फिल्म का टीजर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स और सेलेब्स इस जबरदस्त जोड़ी के बीच हुए क्लैश की बात कर रही है। एक एक खास फिल्म होने वाली है जिससे जूनियर एनटीआर अपना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। कियारा अडवानी पहली बार दो बड़े सुपरस्टार्स के साथ दिखने वाली हैं। उन्होंने पहली बार बिकिनी शूट भी किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म का बजट क्या है और एक्टर्स को कितनी फीस दी है?



जूनियर एनटीआर को दी गई कम फीस
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में आई फिल्म वॉर पर मेकर्स ने 170 करोड़ रुपए खर्च किए थे। अब वॉर 2 के लिए मेकर्स का बजट 200 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। वहीं एक्टर्स की फीस की बात करें तो जूनियर एनटीआर एक फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए तक की फीस लेते हैं। लेकिन वॉर 2 के लिए उन्होंने अपनी फीस घटाते हए सिर्फ 30 करोड़ रुपए लिए हैं। वहीं ऋतिक रोशन ने सबसे ज्यादा 48 करोड़ रुपए की फीस ली, कियारा अडवानी को 15 करोड़ रुपए फीस के रूप में दिए गए। और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने वॉर 2 डायरेक्टर करने लिए 32 करोड़ रुपए लिए हैं। जूनियर एनटीआर की फीस डायरेक्टर से भी कम है।

अगल जगह पर शूटिंग
फिल्म की शूटिंग लोकेशन की बात करे तो मेकर्स ने कुल 150 दिनों तक दुनिया के अलग-अलग देशों जैसे अबू धाबी, जापान, इटली, स्पेन, रूस और भारत में शूटिंग की है। इसके अलावा खबरें हैं कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच के डांस फेस-ऑफ भी होने वाला है जिसकी शूटिंग जून में होने की खबर है। बता दें, ये फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।

Share:

  • पाकिस्‍तानी शायर की नज्म पढ़ने पर अभिनेता की पत्नी सहित तीन पर मुकदमा, आयोजक पर भी FIR दर्ज

    Wed May 21 , 2025
    नागपुर । महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर (Nagpur) में आयोजित एक कार्यक्रम में पाकिस्तानी शायर फैज अहमद फैज (Pakistani poet Faiz Ahmad Faiz) की क्रांतिकारी नज्म ‘हम देखेंगे’ पढ़ने पर पुलिस ने दिवंगत अभिनेता एवं कार्यकर्ता वीरा साथीदार की पत्नी पुष्पा (Pushpa) सहित तीन लोगों के खिलाफ भारत की एकता और अखंडता को खतरे में डालने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved