फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के जन्मदिन पर सोमवार को उनकी आगामी फिल्म विक्रम वेधा (Vikram Vedha) के मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। ऋतिक रोशन ने खुद इस लुक को फैंस के साथ साझा किया है। फर्स्ट लुक में ऋतिक ब्लू कलर के प्रिंटेड कुर्ते में नजर आ रहे हैं। खून से लथपथ ऋतिक रोशन का चेहरे पर उनका ग्रे शेड लुक देखते ही बन रहा है। तस्वीर में अभिनेता ने सन ग्लासेस भी लगाए हुए हैं। वहीं ऋतिक इंटेस लुक के साथ उनके सिर और छाती पर खून के छींटे भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में ऋतिक के किरदार का नाम वेधा (Vikram Vedha) है। इसका खुलासा खुद ऋतिक ने फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ किया है।
फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की शूटिंग चल रही है।’विक्रम वेधा’ इसी नाम से 2017 में आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन ऑरिजनल फिल्म बनाने वाले पुष्कर-गायत्री ही कर रहे हैं । ऑरिजनल तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। फिल्म विक्रम-बेताल की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक चालाक गैंगस्टर हर बार एक पुलिसवाले से बचकर भाग निकल भागता है। सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को फिल्म में एक साथ देखना दिलचस्प होगा। विक्रम वेधा’ को नीरज पांडे द्वारा रिलायंस एंटरटेनमेंट और वाई नॉट स्टूडियोज के सहयोग से उनकी कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved