img-fluid

ऋतिक की ‘वॉर 2’ ने सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ को इस मामले में छोड़ा पीछे

August 06, 2025

मुंबई। ऋतिक (Hrithik) की ‘वॉर 2’ (War) की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर (Jr. NTR) का आमना-सामना देखने को मिलेगा. ‘वॉर 2’ को YRF स्पाई यूनिवर्स का सबसे डार्क चैप्टर बताया जा रहा है.

फिल्म दुनियाभर में 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और मेकर्स इस वीकेंड एडवांस बुकिंग की शुरुआत भी करने वाले हैं. पता चला है कि फिल्म की सेंसर स्क्रीनिंग हाल ही में हुई और सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने इसे U/A सर्टिफिकेट दिया है.



पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने ‘वॉर 2’ को बिना ज्यादा बदलाव के सर्टिफाई किया है. फिल्म की फाइनल ड्यूरेशन 2 घंटे 53 मिनट (यानी 173 मिनट) है, जिसमें एंड क्रेडिट सीक्वेंस शामिल नहीं है, उसे बाद में सर्टिफाई किया जाएगा. कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड के लोग फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं और ये फिल्म सिनेमाघर में देखने वाली ऑडियंस के लिए धमाकेदार साबित होने वाली है.

रिपोर्ट्स हैं कि जैसे ‘पठान’ और ‘टाइगर 3’ में बड़ा पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस था, वैसे ही ‘वॉर 2’ में भी होगा, जो ऋतिक रोशन और एनटीआर की इस फिल्म के प्रिंट्स में जोड़ा जाएगा. इस पोस्ट-क्रेडिट सीक्वेंस को फिलहाल सीक्रेट रखा गया है और सिर्फ जरूरी लोगों को ही इसके बारे में जानकारी है. वॉर 2 YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे लंबी फिल्म है, जिसकी शुरुआत 2012 में ‘एक था टाइगर’ से हुई थी.

‘टाइगर जिंदा है’ को छोड़ा पीछे?
‘वॉर 2’ की 2 घंटे 53 मिनट की लंबाई अब तक की बाकी स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों से ज्यादा है. ‘एक था टाइगर’ 2 घंटे 12 मिनट, ‘टाइगर जिंदा है’ 2 घंटे 41 मिनट, ‘वॉर’ 2 घंटे 34 मिनट, ‘पठान’ 2 घंटे 26 मिनट, और ‘टाइगर 3’ 2 घंटे 36 मिनट थी.

इस फिल्म में लीड रोल में ऋतिक रोशन, एनटीआर और कियारा आडवाणी हैं और ये YRF स्पाई यूनिवर्स का छठा चैप्टर है। फिल्म में 6 बड़ी एक्शन सीक्वेंस हैं, जिन्हें इंटरनेशनल टीम्स ने कोरियोग्राफ किया है। ऋतिक की एंट्री और एनटीआर का पाइरेट फाइट सीन ऑडियंस के लिए खास आकर्षण होंगे।

सेंसर बोर्ड के लोग मानते हैं कि फिल्म की रिलीज टाइमिंग स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर बिल्कुल सही है और फिल्म का ‘इंडिया फर्स्ट’ मैसेज लोगों के दिल को छू जाएगा।

Share:

  • Uttarkashi: NDRF के जज्बे को सलाम! रास्ते से मलबा हटाया और दौड़ पड़े लोगों को बचाने...

    Wed Aug 6 , 2025
    उत्तरकाशी। उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में हुए भयावह बादल फटने (Terrible Cloud Burst) की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। इस संकट की घड़ी में जहां अधिकांश रास्ते मलबे और भूस्खलन की वजह से बंद हो गए, वहीं रेस्क्यू टीमों के सामने ग्राउंड जीरो तक पहुंचने की चुनौती खड़ी हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved