
नई दिल्ली। भारत (India) के स्टार बैडमिेंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय अगले सप्ताह से विश्व चैंपियनशिप(world Championships) की मेजबानी कर रहे टोक्यो (Tokyo) के धीमे कोर्ट को ध्यान में रखते हुए दमखम बेहतर करने पर ध्यान फोकस कर रहे हैं।
प्रणय पहले दौर में आस्टि्रया के लूका रेबर से खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभ्यास के लिए दो सप्ताह का समय मिला। कुछ अलग नहीं किया, लेकिन जापान (Japan) के कोर्ट धीमे हैं और दमखम पर अधिक ध्यान करना होगा। ओलिंपिक के दौरान हालात तेज थे, लेकिन अब आम तौर पर कोर्ट धीमे हैं। जापान ओपन भी खेलना है तो दमखम पर जोर देना होगा।’
यह पूछने पर कि क्या थामस कप जीतने से भारतीय बैडमिंटन(Indian badminton) में कुछ बदला, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई बड़ा बदलाव आया है। यह कुछ देर याद रहने वाली बात थी और हमें क्रिकेट जैसा कुछ बड़ा करना होगा। आशा है कि अगले दशक में हम क्रिकेट के करीब पहुंचेंगे। अभी भी भारत में बैडमिंटन और लीग को प्रायोजक नहीं मिल रहे हैं। प्रायोजन के मामले में हम पीछे हैं और कुछ बड़ी जीत मिलने से बड़े ब्रांड हमारे पास आएंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved