
वॉशिंगटन। अमेरिकी संसद भवन (american parliament building) में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके के पास में एक बम होने की सूचना (bomb alert) दी गई. कहा गया कि अमेरिकी संसद भवन (american parliament building) के पास स्थित लाइब्रेरी के बाहर एक पिकअप ट्रक में संभवत: विस्फोटक मिला(Explosives possibly found in pickup truck). अभी तक इस बम की पुष्टि नहीं की गई है और मौके पर पहुंच कैपिटल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
अभी के लिए सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने आसपास की सभी इमारतों को खाली करने का निर्देश दे दिया है. वहीं स्थानीय लोगों से भी इस इलाके में ना आने की अपील की गई है. कहा गया है कि अभी जांच जारी है और सबकुछ सामान्य होने के बाद ही फिर आवाजाही शुरू की जाएगी. पुलिस और तमाम अधिकारियों के लिए ये घटना ज्यादा मायने इसलिए रखती है क्योंकि जिस पुस्तकालय के बाहर ये संदिग्ध ट्रक मिला है वो संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट के करीब है. इसी वजह से बम की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आई और आगे की जांच शुरू कर दी गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved