img-fluid

उज्जैन में उमड़ा भक्तों का सैलाब, 10 साल बाद चांदी की नई पालकी में निकली महाकाल की सवारी

July 14, 2025

उज्जैन। उज्जैन (Ujjain) में भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी (Ride of Mahakaleshwar) निकल रही है। महाकाल अपने मनमहेश स्वरूप (Manmohan Swaroop) में हैं। चांदी की नई पालकी में बाबा की सवारी है। 10 साल बाद सवारी में नई पालकी को शामिल किया गया है। बाबा महाकाल की सवारी में भूत-प्रेत और देवताओं की टोली भी नजर आई। सवारी में भक्त विभिन्न रूप में शामिल होते हैं। एक भक्त ने हनुमान जी का स्वरूप लिया तो किसी ने भूत प्रेत बनकर इस सवारी की शोभा बढ़ाई।

सभा मंडप में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन मनमहेश स्वरूप में होने के बाद सवारी मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची। यहां पर पुलिस द्वारा श्री महाकाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सीएम मोहन यादव विदेश यात्रा पर हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि सावन के पहले सोमवार के पावन अवसर पर आज उज्जैन में अपने भक्तों का कुशलक्षेम जानने हेतु बाबा महाकाल भ्रमण पर धूमधाम से निकलने वाले हैं। उनके श्री चरणों में नमन एवं वंदन।


चांदी की नई पालकी में सवारी
महाकाल चांदी की नई पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर हैं। मंदिर प्रशासन के अनुसार, करीब 10 साल बाद सवारी में नई पालकी को शामिल किया गया है। नवंबर में छत्तीसगढ़ के एक भक्त ने गुप्तदान के रूप में मंदिर समिति को यह पालकी भेंट की थी।

कई नृत्यदलों की प्रस्तुति
बाबा महाकाल की सवारी में सीधी के घसिया बाजा, हरदा के ढांडल नृत्य दल,सिवनी के गुन्नूरसाई नृत्यदल आगे-आगे चल रहे है। विभिन्न जनजातियों के समुहों द्वारा भगवान श्री महाकाल की सवारी में मनमोहक प्रस्तुतियां दी जा रही है।

Share:

  • बीजिंग में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने

    Mon Jul 14 , 2025
    बीजिंग । विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने बीजिंग में चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग (Chinese Vice President Han Zheng in Beijing) से मुलाकात की (Met) । इस दौरान उन्होंने भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे दोनों देशों को “पारस्परिक रूप से लाभकारी” परिणाम मिल सकते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved