img-fluid

महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ी भीड़, ट्रैफिक को लेकर विशेष इंतजाम

February 23, 2025

प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Maha Kumbh) में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. विशेष रूप से वीकेंड और आगामी महाशिवरात्रि स्नान (26 फरवरी) को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

दरअसल, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र में गाड़ियों की आवाजाही को नियंत्रित किया गया है. प्रशासन ने गाड़ियों को अस्थायी पार्किंग स्थलों पर रोकने की व्यवस्था की है, जिससे मुख्य स्नान घाटों तक ट्रैफिक का दबाव न बढ़े. श्रद्धालु पार्किंग स्थल से शटल बस, ई-रिक्शा या पैदल संगम स्नान के लिए जा रहे हैं.


विशेष रूप से नेहरू पार्किंग में हजारों गाड़ियां खड़ी की गई हैं. श्रद्धालु वहां से विभिन्न साधनों का उपयोग कर संगम की त्रिवेणी तक पहुंच रहे हैं. ड्रोन से ली गई तस्वीरों में यह स्पष्ट दिख रहा है कि ट्रैफिक सुनियोजित तरीके से संचालित हो रहा है और जाम की स्थिति नहीं बन रही है.

महाकुंभ के दौरान डीसीपी नगर अभिषेक भारती खुद ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति न बने. पुलिस कर्मियों को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके अलावा ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों से ट्रैफिक और भीड़ पर नजर रखी जा रही है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है.

डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया, प्रयागराज में सारा यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. सभी पार्किंग स्थल रात से ही सक्रिय कर दिए गए हैं. कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मेले में जो भी नजदीकी पार्किंग है, वहां ले जाया जा रहा है. शटल बसों के जरिए उन्हें मेले के अंदर ले जाया जाता है. यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. इतना ही नहीं बाहर से आने वाले सभी वाहनों को बनाए गए पार्किंग स्थलों में रोका जाता है. इसके बाद शटल बसों के जरिए उन श्रद्धालुओं को कुंभ के नजदीकी पार्किंग स्थल पर भेजा जाता है.

Share:

  • इंदौर करणी सेना के जिलाध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज, की थी हवाई फायरिंग

    Sun Feb 23 , 2025
    इंदौर: इंदौर करणी सेना परिवार (Indore Karni Sena family) के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह (Rishiraj Singh) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, रतलाम के पिपलौदा (Pipaloda of Ratlam) में शादी समारोह में फायरिंग और डांस पर नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में इंदौर करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved