img-fluid

श्री बजरंग सेना की कांवर यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, स्वास्थ्य मंत्री ने की सराहना

July 30, 2025

नई दिल्ली। श्री बजरंग सेना (Shri Bajrang Sena) के छत्तीसगढ (Chhattisgarh) प्रदेश अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा जी के द्वारा सावन माह (Sawan Month) के दूसरे सोमवार को पारंपरिक कांवर यात्रा (Traditional Kanwar Yatra) का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस यात्रा की शुरुआत हल्दीबाड़ी के बगन्नाच्चा स्थल से हुई, जहाँ श्रद्धालुओं ने कांवर में जल भरकर करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर गोदरीपारा हनुमान मंदिर पहुंचकर शिवलिंग (Shivling) पर जलाभिषेक (Jalabhishek) किया। इस पावन यात्रा में हजारों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे सम्मिलित हुए। माहौल “बोल बम” के नारों से गूंजता रहा।


कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं को सावन की शुभकामनाएँ दीं और इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा: “ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में एकता, श्रद्धा और संस्कृति का प्रसार होता है। श्री बजरंग सेना का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।”

वहीं, श्री बजरंग सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्री अविनाश विश्वकर्मा जी ने बताया कि: “यह कांवर यात्रा बीते 5 वर्षों से निकाली जा रही है, और हर वर्ष लोगों की श्रद्धा व भागीदारी लगातार बढ़ रही है।” हालांकि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हितेश विश्वकर्मा जी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि संगठन को उनका निरंतर मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

Share:

  • नवलखा के बाद अब तीन इमली पर भी बनेगा रैन बसेरा

    Wed Jul 30 , 2025
    नगर निगम ने जमीन ढूंढीं, जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया कर काम शुरू करेंगे इंदौर। नगर निगम और पीडब्ल्यूडी द्वारा नवलखा बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा के लिए 6 करोड़ की लागत से रैन बसेरा बनाने का काम शुरू किया गया है। वहीं दूसरी ओर अब तीन इमली चौराहे के समीप भी यात्रियों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved