
पिछोर: प्रयागराज कुंभ (Prayagraj Kumbh) में माला बेचते हुए वायरल हुई मोनालिसा (Monalisa) अब फिल्मी दुनिया (Film World) की नई कलाकार (Artist)बन चुकी हैं. वायरल गर्ल पहली बार शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के पिछोर (Pichor) में पहुंचीं, जहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं में लोगों से मिलकर मोनालिसा ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि मुझे आप सभी से मिलकर बहुत खुशी हुई. इससे पहले मोनालिसा पिछोर के रेस्ट हाउस पहुंचीं. जैसे ही उनके आने की खबर फैली, लोगों का हुजूम रेस्ट हाउस के बाहर जमा हो गया.
सोशल मीडिया पर यह खबर विधायक प्रीतम लोधी के समर्थकों ने तेजी से फैलाई, जिससे भीड़ बढ़ती गई. स्थिति को संभालने के लिए पिछोर पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. करीब डेढ़ घंटे रेस्ट हाउस में ठहरने के बाद मोनालिसा कार में सवार होकर रवाना हो गईं. जानकारी के मुताबिक मोनालिसा इंदौर के महेश्वर से होते हुए पिछोर पहुंचीं थीं. फिल्मी दुनिया में काम करने वाले महेंद्र लोधी के साथ उनके संपर्क के चलते वे पिछोर आईं थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved