
सीहोर। जिला मु यालय के समीपस्थ चितावलियाहेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में इन दिनों श्रावण मास पर हर रोज हजारों की सं या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। रविवार को श्रद्धालुओं ने यहां पर आकर पूजा अर्चना की, वहीं आस-पास के कई गांवों से महिलाएं कलश में जल भरकर धाम पर पहुंच रही है। रविवार को श्रावन माह में दर्शन करने लाखों की सं या में श्रद्धालुओ के आने का दावा किया गया, जिसके कारण हाईवे पर सडक़ के दोनों ओर एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी। प्रशासन ने यहां पर ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए करीब 45 से अधिक जवानों को लगाया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved