img-fluid

उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की सुरक्षा में भारी चूक, छुरा लेकर मंच पर चढ़ा एक व्‍यक्ति

January 07, 2022

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former Chief Minister of Uttarakhand Harish Rawat) की सुरक्षा में चूक (security lapse) का मामला सामने आया है. यहां के काशीपुर(Kashipur) में एक व्‍यक्ति छुरा लेकर रावत के मंच पर (A man reached Rawat’s stage with a knife) पहुंच गया, इसके बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई. यह मामला ऐसे वक्त पर सामने आया, जब पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की वजह से पूरे देश में बवाल मचा है.
दरअसल, हरीश रावत (Harish Rawat) मुख्य अतिथि के तौर पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जनसभा के बाद अचानक उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक अधेड़ छुरा लेकर मंच पर चढ़ गया. हालांकि, कांग्रेस(Congress) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उसे नीचे उतारा और छुरा अपने कब्जे में लेकर पुलिस(Police) के हवाले कर दिया.



पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस के सदस्यता अभियान में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. जैसे ही हरीश रावत अपना संबोधन खत्म करने के बाद नीचे उतरे एक अधेड़ अचानक मंच पर पहुंच गया और संबोधन स्थल पर पहुंचने के बाद उसने माइक से जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिए. वहीं उसकी इस गतिविधि का जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और माइक बंद कर दिया तभी आक्रोशित अधेड़ ने अचानक छुरा निकाल लिया और जय श्री राम नहीं बोलने पर जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद मंच पर अफरा तफरी मच गई. इसके बाद कांग्रेस नेता प्रभात साहनी ने अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर युवक को पकड़ लिया और चाकू को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कांग्रेस का आरोप है कि यह प्रशासन की बड़ी चूक है.

Share:

  • विवाह सहायता योजना में घोटाला : विदिशा SDM शोभित त्रिपाठी के खिलाफ EOW ने दर्ज की FIR

    Fri Jan 7 , 2022
    भोपाल। भ्रष्टाचार के एक मामले में EOW ने विदिशा के SDM शोभित त्रिपाठी (Shobhit Tripathi) के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मामला विवाह सहायता योजना (marriage assistance scheme) में करोड़ों के घोटाले का है. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) की नाराजगी के बाद ये FIR दर्ज की गयी है। त्रिपाठी ने मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved