
पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को SIR और क्राइम समेत कई मुद्दे पर मंगलवार को दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी आरजेडी विधायक (RJD MLA) हंगामा करते हुए वेल में जा पहुंचे। हंगामे के दौरान आरजेडी विधायक सतीश दास (Satish Das) को विधायकों ने तीन बार ऊपर उठाकर फेंकने की कोशिश की थी लेकिन मार्शल ने ऐसा होने नहीं दिया। सतीश दास ने कहा कि विधायक मुझे उठाकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) की गोद में फेंकना चाहते थे। सीएम को पता भी नहीं था कि हम लोग काला कपड़ा (Black Clothes) क्यों पहनकर आये हैं। सीएम को पता चल जाये इसलिए मुझे उठाकर फेंकना चाहते थे।
जानकारी के अनुसार, वेल में पहुंचने के बाद विपक्षी विधायकों ने रिपोर्टर टेबल के पास रखे चेयर को उठाया। जिसे मार्शल ने छीन लिया। रिपोर्टर टेबल को मार्शलों ने घेर लिया। मार्शल के साथ विधायकों की धक्का मुक्की हुई। हंगामा कर रहे विधायक SIR वापस लो के नारे लगाए।
इस दौरान विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। आप सिर्फ अधिकार नहीं छीन रहे बल्कि वोटर का अस्तित्व मिटा रहे हैं। हम लोग अध्यक्ष से मिले हमने मांग की है। इस पर चर्चा कराई जाए लेकिन क्या कारण है की चर्चा नहीं कराया जा रहा है। तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने आज कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने का प्रयास किया ताकि इस पर चर्चा हो सके। बिहार लोकतंत्र की जननी है, यही से लोकतंत्र खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। आरजेडी नेता ने कहा कि लोगों में कंफ्यूजन है। पूरे प्रोसेस में इतनी गड़बड़ी हुई है। बिना वोटर के BLO फॉर्म भर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved