
सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर आयुष विभाग द्वारा ग्राम अमलाहा एवं नांदनेर में नि:शुल्क मेगा आयुष चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर मे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा पुराने एवं जटिल रोगों जैसे- मधुमेह, वातरोग, गाठियावात. अर्श, उच्च रक्तचाप इत्यादि के साथ-साथ मौसमी बीमारियों का उपचार किया आयुर्वेद, यूनानी एवं हो योपैथी चिकित्सा पद्धति से किया गया।
औषधीय पौधों का वितरण किया गया
चिकित्सा शिविर में आए आस-पास के ग्रामीणजनों का चिकित्सको द्वारा परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क औषधियों उपलब्ध कराई गई एवं ताजी जड़ी बूटियों से निर्मित काढ़े का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही आमजन को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति पर बिना किसी साइड इफेक्ट के उपचार की महत्ता की जानकारी दी गई। शिविर में लोगो को घर पर लगाने के लिए औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
आयुष चिकित्सा पद्धति से 307 रोगियों का हुआ इलाज
अमलाहा में आयोजित शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा से 319, यूनानी चिकित्सा पद्धति से 215 एवं हो योपैथी चिकित्सा पद्धति से 220 कुल 754 रोगियों का उपचार किया गया। इसी प्रकार ग्राम नांदनेर में आयुष चिकित्सा पद्धति से 307 एवं हो योपैथी चिकित्सा पद्धति से 176 कुल 483 रोगियों का उपचार किया गया।
फोटो-06

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved