img-fluid

अंतरिक्ष की सैर करने सैंकड़ों लोगों ने किए टिकट बुक, जानें कितना होगा खर्च

April 11, 2021

वाशिंगटन। अब अंतरिक्ष (Space) की सैर शुरू होने वाली है। धरती का कोना-कोना छान मारने वाले पर्यटन के शौकीन (Tourist enthusiasts) लोग अब अंतरिक्ष यान(Spacecraft) में सवार होकर अनूठे सफर पर जाने वाले हैं। सैकड़ों लोगों ने इसके लिए टिकट बुक करा दिए हैं। उनका प्रशिक्षण शुरू हो गया है। ट्रेनिंग पाने वालों में युवा तो हैं ही 88 साल के बुजुर्ग भी हैं। बता दें, अंतरिक्ष की सैर बहुत महंगा सौदा है। ऐसे में जाहिर है अंतरिक्ष यान (Spacecraft) से वहां की सैर करने का टिकट बुक कराने वाले लोग अमीर ही हैं। जल्द ही अमेरिका(America) से कई निजी अंतरिक्ष मिशन (Many private space missions) शुरू होने वाले हैं, जो इन लोगों को वहां की सैर कराएंगे।
अंतरिक्ष पर्यटन का युग सोवियत अंतरिक्ष यात्री यूरी गैगरिन के पहली बार अंतरिक्ष की यात्रा करने के 60 साल बाद खुल रहा है। अमेरिका की दो कंपनियों-वर्जिन गैलेक्टिक और ब्लू ओरिजन नामक कंपनियां यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर कराएंगी।



पेनसिल्वेनिया के नेशनल एरोस्पेस ट्रेनिंग एंड रिसर्च सेंटर में स्पेसफ्लाइट ट्रेनिंग कंपनी द्वारा अब तक 400 लोगों को अंतरिक्ष यात्रा की ट्रेनिंग दी जा चुकी है। इन यात्रियों ने वर्जिन गैलेक्टिक के जरिए अपनी यात्रा के टिकट बुक कराए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि स्पेसफ्लाइट से एक 88 साल के बुजुर्ग ने भी ट्रेनिंग ली है। उनके हौसले की तारीफ की जाना चाहिए।
अंतरिक्ष यात्रा के प्रशिक्षण का सबसे अहम हिस्सा भारहीनता की स्थिति में रहने का अभ्यास है, क्योंकि वहां गुरुत्वाकर्षण बल नहीं है। दो दिन के प्रशिक्षण में इच्छुक यात्रियों को बताया क्लास रूम ट्रेनिंग के साथ ही यान में बैठाकर भी प्रशिक्षण दिया जाता है। उनका टेस्ट भी लिया जाता है।
संभावित यात्रियों को सिंगल सीट कॉकपिट में बैठाया जाता है। यह यान 25 फीट लंबा है। इसके अंदर उन्हें भारहीनता की स्थिति में रहने का अभ्यास कराया जाता है। इस दौरान उन्हें कोई परेशानी नहीं हो इसलिए मेडिकल टीम भी तैयार रहती है। कंपनी के अनुसार ट्रेनिंग में पास होने वालों की संख्या 99 फीसदी है। इसकी लागत 10 हजार डॉलर तक आ रही है।
बता दें, करीब 600 लोगों ने वर्जिन गैलेक्टिक से अंतरिक्ष में सैर की बुकिंग कराई है, जबकि हजारों लोग प्रतीक्षा सूची में हैं। यह कंपनी ब्रिटिश अरबपति रिचर्ड ब्रान्सन की है।
वर्जिन गैलेक्टिक को उम्मीद है कि वह पहली अंतरिक्ष यात्रियों की ट्रिप 2022 के आरंभ में भेज सकती है। इसके बाद उसने हर साल 400 ट्रिप ले जाने की योजना बनाई है। मोटे अनुमान के अनुमान के अनुसार प्रत्येक यात्री का खर्च दो से ढाई लाख डॉलर तक आ सकता है। यात्रियों को चिकित्सा की दृष्टि से भी खुद को फिट साबित करना होगा।
वर्जिन गैलेक्टिक ने जहां संभावित खर्च से लेकर ट्रिप का प्लान तैयार कर लिया है, वहीं अमेजन के प्रमुख जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन ने अभी यात्रा कार्यक्रम व प्रति व्यक्ति खर्च प्लान जारी नहीं किया है।
अमेरिकी अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने आगामी वर्षों में चार अंतरिक्ष ट्रिप आयोजित करने की योजना बनाई है। अंतरिक्ष की सैर के लिए पहली उड़ान ‘इंस्पिरेशन4’ सितंबर में लांच हो सकती है।
अमेरिकी अरबपति जेरेड इसाक्मैन अंतरिक्ष यात्रा के लिए इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने स्पेसएक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट से सफर के लिए पूरा पैसा चुका दिया है। यह रॉकेट तीन लोगों को तीन दिन तक पृथ्वी की निचली कक्षा की सैर कराएगा।

Share:

  • iPhone 12 पर मिल रही है 12 हजार रुपये तक की छूट, ऐसे उठाए फायदा

    Sun Apr 11 , 2021
    नई दिल्ली। Flipkart पर मोबाइल्स बोनांजा सेल (Mobiles Bonanza Sale) जारी है. इस सेल की शुरुआत 7 अप्रैल को हुई थी और ये 11 अप्रैल तक जारी रहेगी. इसमें ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स (Deals) और डिस्काउंट(Discount) दिए जा रहे हैं. इसी सेल में एक अच्छी डील iPhone 12 पर दी जा रही है. आइए जानते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved