
डेस्क: अमेरिका (America) में आए हेलेन तूफान (Helen Storm) ने आफत मचाई हुई है, जिसकी वजह से मची तबाही में मारे गए लोगों की संख्या 225 से बढ़कर शनिवार को 227 हो गई. इस भयानक तूफान ने अमेरिका के दक्षिण-पूर्व में भारी तबाही मचाई. इससे छह राज्यों में लोगों की मौतें हुई हैं. तूफान की वजह से आई आफत में मारे गए लोगों के शवों को निकालने का काम एक हफ्ते से भी ज्यादा समय से चल रहा है लेकिन अभी भी शव निकल ही रहे हैं.
हेलेन तूफान 26 सितंबर को तट पर आया और उसने फ्लोरिडा से उत्तर की ओर बढ़ते हुए बड़े पैमाने पर विनाश किया. तूफान के चलते हुई भीषण बारिश में कई मकान बह गए, कई सड़कें नष्ट हो गईं और बिजली, मोबाइल फोन सेवाएं ठप हो गईं. तूफान में मारे गए लोगों की संख्या शुक्रवार को 225 थी, वहीं इसके अगले दिन यानी शनिवार को साउथ कैरोलिना में दो और लोगों की मौत के मामले सामने आए, जिसके बाद यह संख्या 227 हो गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved