
उज्जैन। विश्व बैंक कॉलोनी में कुछ कमरों में मिलावट का खेल चल रहा था तथा चक्की और कारखाना चलाया जा रहा था। विगत दिनों खाद्य विभाग की टीम ने यह मिलावट पकड़ी थी, जिसके बाद मिलावट पर प्रहार करते हुए टीम ने उस कारखाने को ही ढहा दिया। यह एक अच्छी पहल है जिसकी प्रशंसा की जा रही है। उल्लेखनीय है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट लंबे समय से चल रही थी। गत 25 जनवरी को खाद्य विभाग के अमले ने ढाँचा भवन स्थित शराब गोदाम के आगे स्थित धर्मेन्द्र दयाल की चक्की पर मिर्ची व्यापाीर नितिन लोधी मिर्ची पिसवाने के लिए गया था और यहाँ पर मिलावट का खेल चल रहा था।
इस दौरान टीम ने उक्त गजराज आटा चक्की पर दबिश दी और वहाँ से मिर्च सहित उसमें लाल रंग लाने के लिए मिलाया जा रहा खतरनाक केमिकल जब्त कर लिया था। मिर्च का सेम्पल लेकर उसकी जाँच के लिए भेजा गया था जहाँ से कल उसकी रिपोर्ट आ गई है। जाँच में पाया गया कि मिर्च का रंंग लाल करने के लिए उसमें केमिकल मिलाया जा रहा था, वह अत्यंत घातक है और उससे कैंसर सहित अन्य बीमारियाँ हो सकती थी। इस पर पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया गया था। आज नगर निगम और पुलिस की टीम चिमनगंज मंडी थाने पर जमा हो गई थी और मिलावट करने वाले धर्र्मेन्द्र दयाल की चक्की और उसका गोदाम तोडऩे पहुँच गई लेकिन दोपहर 12 बजे तक चक्की संचालक वहाँ पर नहीं आया था और पुलिस चक्की खाली होने का इंतजार कर रही थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved