
इन्दौर। घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी ने सुसाइड नोट लिखकर साथ जहर खाने का तय किया। पत्नी ने तो जहर खा लिया, लेकिन पति मुकर गया। पत्नी का अस्पताल में इलाज चला। अब अस्पताल से छुट्टी हो गई, लेकिन पुलिस ने पत्नी के बयान के आधार पर पति सहित सास और ससुर पर उचित कार्रवाई नहीं की।
संयोग नगर की रहने वाली अरसी की शादी 11 माह पहले चंदन नगर के अमन गौरी के साथ हुई थी। अरसी का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद सास शमशाद और ससुर आरिफ गौरी परेशान करने लगे। वे उसके और पति के बीच में विवाद कराने लगे। विवाद के दौरान अरसी के मायके और ससुराल पक्ष वालों के बीच कई बार समझौते भी हुए।
मामला पुलिस के पास भी पहुंचा। अरसी का कहना है कि विवाद को देखते हुए पति कहने लगे कि साथ जहर खा लेते हैं। दोनों ने मिलकर एक सुसाइड नोट भी लिखा और फिर अरसी ने कीटनाशक पी लिया, लेकिन अमन ने नहीं पीया। अरसी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चंदन नगर थाने के पुलिसकर्मी संदीप सोनी ने बयान भी लिए, जिसमें अरसी ने प्रताडि़त होकर जहर खाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। अरसी अब इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर के पास करने वाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved