वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले (Varanasi district) में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां भेलूपुर थाना (Bhelupur police station) अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर की हत्या कर दी और खुद आत्महत्या कर ली है। शराब कारोबारी राजेंद्र ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत घाट उतार दिया। इसके बाद दूसरे घर पर जाकर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष) और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। हत्या करने वाला राजेंद्र की देशी शराब की दुकान है। मौके पर डीएम, कमिश्नर भी पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि राजेंद्र तांत्रिक के संपर्क में था। राजेंद्र किसी ज्योतिषी के कहने पर पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था। यही कारण है कि राजेंद्र ने पत्नी और बच्चों की हत्या की है। पुलिस राजेंद्र के साथ ही तांत्रिक की भी तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved