img-fluid

पति ने लगाए कमरे में CCTV कैमरे, तो बाथरूम में माइक्रोफोन; HC ने क्रूरता के आधार पर मंजूर किया तलाक

August 10, 2025

अहमदाबाद: गुजरात हाईकोर्ट (Gujrat High Court) ने एक अहम फैसले में मुंबई (Mumbai) के एक पायलट (Pilot) को आदेश दिया है कि वह अपनी पत्नी (Wife)  को आजीवन 1 लाख रुपये प्रति माह स्थायी भरण-पोषण (Permanent Alimony) के रूप में दे. कोर्ट ने यह फैसला पति (Husband) द्वारा की गई क्रूरता (Cruelty) के आधार पर तलाक देते हुए सुनाया.

दरअसल, यह मामला अहमदाबाद की एक शिक्षिका से जुड़ा है, जिन्होंने मई 2023 में मुंबई के एक पायलट से शादी की थी. यह पायलट की दूसरी शादी थी. उसकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी, जिससे एक बेटा था. शादी से पहले महिला ने यह शर्त मान ली थी कि वह अपना बच्चा नहीं करेंगी और पति के बेटे की देखभाल करेंगी.

शादी के बाद दोनों के रिश्ते जल्दी बिगड़ गए. पायलट के पास मुंबई में तीन मकान थे, लेकिन उसने सभी संपत्तियां ट्रांसफर कर दीं और किराए के फ्लैट में रहने लगा. इसके बाद उसने घर के हर कमरे में CCTV कैमरे और बाथरूम में माइक्रोफोन लगवा दिए. पत्नी ने इसे अपनी निजता और गरिमा के खिलाफ क्रूरता बताया.


पति ने माना कि उसने ये कैमरे और माइक्रोफोन लगाए थे, लेकिन उसने दावा किया कि यह परिवार की सुरक्षा के लिए किया गया था. हालांकि, कोर्ट ने उसकी यह दलील खारिज कर दी. स्थिति तब और बिगड़ी जब पत्नी ने भूख हड़ताल शुरू कर दी. इसके बाद पति ने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

वहीं, दोनों का साथ रहना मुश्किल हो गया और सिर्फ दो साल बाद, जुलाई 2025 में पत्नी अहमदाबाद लौट आई और तब से वहीं रह रही है. पति ने तलाक के लिए याचिका दायर की, जबकि पत्नी ने वैवाहिक अधिकारों की पुनर्स्थापना (Restitution of Conjugal Rights) की मांग की. इसके बाद, अहमदाबाद की फैमिली कोर्ट ने तलाक देने से इनकार कर दिया और कहा कि पत्नी ने शादी के लिए संतान का अधिकार छोड़कर त्याग किया है और फिर मामला गुजरात हाईकोर्ट पहुंचा.

जस्टिस ए. वाई. कोगजे और जस्टिस एन. एस. संजय गौड़ा की बेंच ने कहा कि पति-पत्नी का साथ रहना अब केवल क्रूरता को बढ़ावा देगा. कोर्ट ने कहा, “शादी के शुरुआती समय में ही हर कमरे में CCTV कैमरे और बाथरूम में माइक्रोफोन लगाना यह दिखाता है कि इनके बीच सामान्य वैवाहिक जीवन संभव नहीं है.”

कोर्ट ने आगे कहा कि दोनों लंबे समय से अलग रह रहे हैं और उनके बीच कई मुकदमे चल रहे हैं, जिससे यह साफ है कि शादी अब बचाई नहीं जा सकती. अंतत: शादी को तलाक देकर खत्म किया गया और पति को आदेश दिया गया कि वह पत्नी को आजीवन 1 लाख रुपये प्रति माह भरण-पोषण के रूप में दे.

Share:

  • Strong attack on terror! 2-3 terrorists surrounded in Kishtwar... Anti-terror operation going on in Kulgam for 10 days

    Sun Aug 10 , 2025
    New Delhi: An encounter is going on between the Indian Army and terrorists in the Dul area of ​​Kishtwar in Jammu and Kashmir since Sunday morning. The Army’s White Knight Corps said that this operation was launched on the basis of intelligence input. In the initial hours itself, the army came face to face with […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved