
डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) से एक काफी हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अधिकारी (Woman Officer) ने अपने पति (Husband) पर बेडरूम (Bedroom) और बाथरूम में निजी पलों (Private Moments) को रिकॉर्ड करने के लिए खुफिया कैमरे (Secret Cameras) लगाने का आरोप लगाया है। महिला अधिकारी का आरोप है कि उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, महिला का पति भी सरकारी कर्मचारी है। अब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक, महिला अधिकारी ने अपने पति पर बेडरूम और बाथरूम में खुफिया कैमरे लगाने के साथ ही कार की किश्त को चुकाने के लिए 1.5 लाख रुपये दहेज की मांग करने और उसे उसे मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है।
पुलिस के मुताबिक ‘‘महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उन्होंने उस पर कार की किस्तें चुकाने के लिए मायके से 1.5 लाख रुपये लाने का दबाव डाला। जब उसने धनराशि लाने से इनकार कर दिया तो उससे मारपीट की गई।’’ महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर निजी पलों को रिकॉर्ड कर के उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी भी दी गई है।
महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा उसके पति, सास, तीन ननद और दो नंदोई के खिलाफ BNS की धारा 85 (पति या ससुराल वालों द्वारा महिला के प्रति क्रूरता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि वह मामले में आगे की जांच कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved