img-fluid

पत्नी की शिकायत पर पति ने बना दिया 360 डिग्री घूमने वाला घर

October 11, 2021


सर्बैक । पति (Husband) ने अपनी पत्नी की लगातार शिकायत (Wife’s complaint) से तंग आकर 360 डिग्री पर घूमने वाला घर (360 ​​degree rotating house) बना दिया     (Made) । वोकिन कुसिक नाम के एक शख्स ने कहा उनकी पत्नी अलग-अलग दृश्यों वाला एक घर चाहती थी, इसलिए उन्होंने इसबार ऐसा घर बनाया जहां वह एक पल में सूर्योदय देख सकती थी और अगले में राहगीरों को देख सकती थी ।


यह अनोखा घर उत्तरी बोस्निया में सर्बैक शहर के पास एक मैदान में स्थित है । 72 साल के शख्स ने कहा, “मैं पत्नी की शिकायतों और हमारे परिवार के घर के बार-बार रेनोवेशन से थक गया  था ।” कुसिक ने कहा, फिर मैंने पत्नी से कहा मैं आपके लिए एक घूमने वाला घर बनाऊंगा ताकि आप इसे अपनी इच्छानुसार घुमा सकें ।”

अब कुसिक के द्वारा डिजाइन किया गया घर सात मीटर की धुरी पर चारों ओर घूमता है, जिसमें मक्के के खेतों और जंगलों से लेकर नदी को अपना रूप बदलते हुए देखा जा सकता है ।
इस घर को लेकर कुसिक ने कहा, “सबसे धीमी गति में घर 24 घंटों में एक पूर्ण चक्कर पूरा कर सकता है जबकि सबसे तेज़ गति में यह महज 22 सेकंड में पूरा चक्कर लगा सकता है ।

हालांकि, उनकी पत्नी अपने नए पारिवारिक घर को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती थीं. इस घर का निर्माण करने वाले कुसिक ने कहा, उन्होंने सर्बियाई-अमेरिकी आविष्कारकों, निकोला टेस्ला और मिहाजलो पुपिन से प्रेरणा ली । उन्होंने बताया कि एक गरीब परिवार से आने के कारण अच्छी शिक्षा की संभावना के बिना उन्हें खुद से चीजें बनाने के तरीकों की तलाश करने के लिए मजबूर होना पड़ा ।उन्होंने कहा यह कोई नई तकनीक नहीं है, बल्कि इसके लिए केवल इच्छा और ज्ञान की आवश्यकता है ।

Share:

  • क्रूज पार्टी रेड - 13 अक्टूबर तक टली आर्यन खान की जमानत याचिका

    Mon Oct 11 , 2021
    मुंबई । मुंबई (Mumbai) की विशेष एनडीपीएस अदालत (Special NDPS Court) ने सोमवार को आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत अर्जी (Bail plea) पर सुनवाई 13 अक्टूबर तक (Till October 13) के लिए टाल दी (Postponed) है, क्योंकि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। विशेष एनडीपीएस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved