
गिरिडीह। झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले (Giridih district) में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में उसके ससुराल वालों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार देर रात मुफस्सिल पुलिस थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में हुई, जब पति और पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हो गई और पति ने पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान छोटेलाल हांसदा और उनकी 25 वर्षीय पत्नी मीना मुर्मू के रूप में हुई है। सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जीतवाहन उरांव ने इस घटना को लेकर बताया कि हंसदा ने करीब आठ साल पहले मीना से शादी की थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों गिरिडीह के एक ही थाना क्षेत्र के निवासी थे, लेकिन उनके रिश्ते में तनाव था। मीना हाल ही में अपने माता-पिता के घर चली आई थी। इसके बाद उसका पति उसे वापस लेने के लिए ससुराल आया था। बुधवार की देर रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और छोटेलाल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस दौरान छोटेलाल ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें असफल रहा, क्योंकि उसे मीना के परिवार के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि इसके बाद छोटेलाल को पीट-पीटकर मार डाला गया। इस घटना की सूचना पाकर जब मौके पर पुलिस की टीम पहुंची तो उन्हें दोनों के शव मिले। इसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों झारखंड के गढ़वा में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली थी। यहां शादी के एक महीने बाद ही पत्नी पर आरोप लगा कि उसने अपने पति को खाने में जहर देकर मार दिया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved