
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। हैदराबाद के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन चोटिल होने के कारण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।
हालांकि विलियमसन की चोट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। विलियमसन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुकाबले में ही चोटिल हो गए थे।
विलियमसन के स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में मोहम्मद नबी की वापसी हो सकती है। मोहम्मद नबी ने केन की अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बाद में उन्हें बाहर बैठना पड़ा था। बता दें कि प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए हैदराबाद के लिए आज का मैच बेहद ही अहम है। अगर हैदराबाद की टीम राजस्थान को हराने में कामयाब नहीं होती है तो प्ले ऑफ में पहुंचने की उसकी संभावना लगभग खत्म हो जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved