
हैदराबाद . टीडीपी (TDP) के संस्थापक और पूर्व सीएम एनटी रामाराव (NT Rama Rao) की बेटी उमा माहेश्वरी ने कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) कर ली. उनका शव हैदराबाद में उनके आवास पर लटका मिला है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एक स्थानीय सरकारी अस्पताल (government hospital) में भेज दिया गया है. वहीं धारा 174 सीआरपीसी (आत्महत्या की जांच और रिपोर्ट करने के लिए पुलिस) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस की आगे की जांच जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उमा माहेश्वरी (Uma Maheshwari) पूर्व सीएम की चौथी बेटी थीं. स्थानीय मीडिया के अनुसार वे कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं. जुबली हिल्स इलाके में वे अपने घर में फांसी से लटकी मिली. हालांकि पुलिस सभी एंगल्स पर छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का अंदेशा जरूर है, लेकिन अभी स्थिति साफ नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से जानकारी मिल सकेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved