नई दिल्ली । IPL 2025 की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) को प्लेऑफ्स का दावेदार(playoff contender) माना जा रहा था। उनके पास एक से एक बेहतरीन खिलाड़ी(top player) था, लेकिन टीम टॉप 4 में जगह नहीं बना सकी। रविवार 25 मई को उनका सफर आईपीएल 2025 से समाप्त हो गया। आईपीएल के 18वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 14 में से 6 मुकाबले जीते, एक मैच बेनतीजा रहा और 7 मुकाबलों में हार झेली। इस तरह टीम 13 अंकों के साथ छठे या सातवें पायदान पर रहेगी, लेकिन एसआरएच ने इस सीजन के अपने आखिरी लीग मैच में फैंस को तमाशा दिखाया।
दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाज ने आईपीएल 2025 की शुरुआत जिस अंदाज में की थी, उसी अंदाज में टूर्नामेंट को फिनिश भी किया। एसआरएच ने पहले मैच में 286 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जबकि आखिरी मैच में टीम ने 278 रन बनाए। फैंस को भरपूर मजा एसआरएच के बल्लेबाजों ने दिया। खासकर हेनरिक क्लासेन ने, जिन्होंने 37 गेंदों में शतक जड़ा। इस पारी में एसआरएच के बल्लेबाजों ने कुल 17 छक्के जड़े। 22 चौके भी हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लगाए, जबकि केकेआर 279 के जवाब में 168 रनों तक ही पहुंच सकी।
आईपीएल 2025 की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स है, लेकिन टीम ने इस सीजन का समापन आठवें नंबर पर रहकर किया। कोलकाता को आईपीएल के इतिहास की अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केकेआर 110 रनों से हारी, जबकि 102 रनों से अब तक केकेआर को सबसे बड़ी हार मिली थी। इतना ही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर ने पिछले पांच मैच जीते थे, लेकिन एसआरएच ने अब इस तिलिस्म को भी तोड़ दिया। केकेआर के गेंदबाजों की इस मैच में खूब धुनाई हुई।
इस मैच में 16 गेंदों में 32 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए। ट्रैविस हेड ने 40 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जबकि 39 गेंदों में हेनरिक क्लासेन ने 105 रनों की तूफानी पारी खेली। 20 गेंदों में 29 रन ईशान किशन ने बनाए और अनिकेत वर्मा 6 गेंदों में 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोलकाता नाइट राइडर्स के एक भी गेंदबाज का इकॉनमी रेट 9 से कम नहीं था। सबसे महंगे वरुण चक्रवर्ती साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवर में 54 रन लुटाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved