img-fluid

हैदराबाद: हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने से तनाव, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

February 12, 2025

हैदराबाद: हैदराबाद के टप्पाचबूतरा अंतर्गत हनुमान मंदिर में बुधवार को मांस मिलने से एरिया में तनाव पैदा हो गया है. बुधवार को जब पुजारी मंदिर में आए तो देखा कि मंदिर में मांस का टुकड़ा पड़ा था. मंदिर में शिवलिंग के पीछे पुजारी ने मांस का टुकड़ा पड़ा देखा, जिसे लेकर हिंदू समुदाय में काफी गुस्सा हैं.

हनुमान मंदिर में मांस मिलने की घटना क्षेत्र में फैलते ही मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जुटने लगी. बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

इस घटना को लेकर बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा, ‘कल शाम को कुछ लोग मंदिर में घुसे और उन्होंने हनुमान मंदिर में शिवलिंग के पीछे मांस के टुकड़े फेंक दिए.’


मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मंदिर में मांस का टुकड़ा मिला. डीसीपी साउथ ईस्ट चंद्र मोहन ने कहा, ‘मंदिर के अंदर मांस कोई जानवर लाया या कोई शख्स. ये अभी कंफर्म नहीं हुआ है कि मंदिर के अंदर मांस कैसे आया.? उन्होंने आगे बताया कि मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच के लिए स्पेशल टीम का भी गठन किया गया है.

पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. एरिया में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. क्षेत्र में तनाव न बढ़े इसलिए पुलिस अलर्ट मोड पर है. मंदिरों पर हमले के मामले में हैदराबाद में ये नया मामला है. हनुमान मंदिर में मांस का टुकड़ा मिलने से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष व्याप्त है. लोगों की मांग है कि इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार है, पुलिस उन्हें पकड़कर जल्द से जल्द कार्रवाई करे.

Share:

  • दिग्विजय सिंह ने MPPSC की परीक्षाओं में लगाया घोटाले का आरोप, CM मोहन यादव से जांच की मांग

    Wed Feb 12 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित परीक्षाओं (Exam) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को पत्र (Letter) लिखकर कहा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved