
हैदराबाद: हैदराबाद (Hyderabad) के बेगमपेट एयरपोर्ट (Begumpet Airport) पर बुधवार (18 जून 2025) को अज्ञात लोगों ने एयरपोर्ट प्रशासन को एक मेल (Mail) भेजकर बम (Bomb) से जुड़ी धमकी दी है. इसके बाद से ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम (Tight Security Arrangements) कर दिए गए हैं. तेलंगाना स्पेशल प्रोटेक्शन फोर्स (TSPF), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं.
धमकी के बाद एयरपोर्ट के कर्मचारियों और स्टाफ को सावधानी के तौर पर बाहर निकाला गया. सुरक्षा बलों ने स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन स्क्वॉड की मदद से एयरपोर्ट की जांच शुरू कर दी है. बम विस्फोट विशेषज्ञ और सुरक्षाकर्मी पूरे एयरपोर्ट को छान मार रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने भी इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम को तैनात कर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved