
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMI) पर कस्टम विभाग (Custom Department) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 8.6 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा (Hydroponic Hemp) जब्त किया है. यह कार्रवाई मुंबई कस्टम्स ज़ोन-III के अधिकारियों की तरफ से 2 और 3 जून को दो अलग-अलग मामलों में की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में तीन भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है. दो यात्री 3 जून को बैंकॉक से फ्लाइट नंबर SL218 से मुंबई पहुंचे थे, जबकि एक अन्य यात्री फ्लाइट नंबर VZ760 से आया था. कस्टम अधिकारियों ने तीनों को संदिग्ध व्यवहार के चलते रोका और पूछताछ की.
पूछताछ के दौरान यात्रियों में घबराहट और बेचैनी देखने को मिली, जिसके बाद उनके सामान की गहन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान अधिकारियों को कुल 8.6 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय अवैध बाज़ार में अनुमानित कीमत लगभग ₹8.6 करोड़ बताई जा रही है.
अधिकारियों ने तीनों यात्रियों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट, 1985 (NDPS Act) के तहत गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आगे की जांच जारी है. मुंबई एयरपोर्ट पर नशीली दवाओं की तस्करी रोकने के लिए कस्टम विभाग की तरफ से यह एक और अहम सफलता मानी जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved