
डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक अधिकारी ने पिछले दिनों दावा किया था कि मुंबई (Mumbai) में अवैध बाइक टैक्सी (Illegal bike taxi) नहीं चलती हैं. अधिकारी के इस दावे को लेकर महाराष्ट्र सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक (Transport Minister Pratap Sarnaik) ने इसकी जांच कर डाली, जिसमें उन्होंने एक रैपिडो (Rapido) बाइक को रंगे हाथों पकड़ा, जो अवैध रूप से ऐप के माध्यम से यात्रियों की बुकिंग कर रही थी. इस तरह, परिवहन मंत्री ने खुद उस संगठन को बेनकाब कर दिया जो बिना प्राधिकरण के ‘बाइक ऐप’ चला रहा था.
परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने अधिकारी के दावे की हकीकत पता करने के लिए खुद ही रेपिडो का इस्तेमाल किया. उन्होंने एक बाइक बुक की और 10 मिनट के भीतर बाइक उन्हें लेने पहुंच गई. इस दौरान उन्होंने बाइक सवार ड्राइवर को 500 रुपये बतौर किराया देने की पेशकश की और कहा कि मुंबई में बाइक टैक्सी अवैध है.
मंत्री बाइक ड्राइवर से कहा कि मैं परिवहन मंत्री हूं. मुंबई में बाइक टैक्सी अवैध है. ये नियम आपके लाभ के लिए ही है. उन्होंने आगे कहा, ‘आप यहां आइए, इसके लिए मैं आपको 500 रुपये दे रहा हूं’ हालांकि बाइक ड्राइवर ने मंत्री से पैसे लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद मंत्री ने कहा कि तुम जैसे गरीब व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करके हमें कुछ हासिल नहीं होने वाला है, लेकिन इसके पीछे जो लोग छिपे हैं, उनको सजा मिलनी चाहिए, हमारी मंशा यही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved