
भोपाल: शादी करना, पत्नी बनना, घर बसाना और कुछ ही महीनों में पति का सारा माल लेकर फुर्र हो जाना. इसी पैटर्न पर भोपाल (Bhopal) की हसीना बी (Hasina Bi) ने अपने 5 कथित पतियों (Alleged Husbands) को चूना लगाया. निशातपुरा थाना क्षेत्र (Nishatpura Police Station Area) से इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के बाद पूरा भोपाल हैरान है. एक अकेली महिला (Women) ने शादी (Marriage) और प्रेम जाल (Love Trap) के जरिए 37 से लेकर 75 साल तक के पुरुषों को ठगा.
हालांकि, पुलिस ने आरोपी हसीना बी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बताया जा रहा हे कि हसीना बी 18 साल से अलग-अलग नामों और झूठे रिश्तों (False Relationships) का सहारा लेकर बुजुर्गों (Elders) को फंसा रही थी. पुलिस जांच में सामने आया कि सभी मामलों में महिला का ठगी का तरीका एक जैसा था, पहले प्रेम का दिखावा, फिर शादी का वादा या निकाह और कुछ ही समय में संपत्ति पर कब्जा करके फरार हो जाना.
ताजा मामले में 74 वर्षीय रफीक मियां को महिला ने खुद को कुंवारी बताकर निकाह किया. तीन महीने में ही 25 लाख रुपये की संपत्ति हड़प ली. महिला ने न केवल रफीक मियां की नकद पेंशन ली, बल्कि उन्हें घर से भी बाहर निकाल दिया. पीड़ित बुजुर्ग ने शादी इसलिए की थी, ताकि आखिरी वक्त में उन्हें कोई सहारा मिल सके, लेकिन उन्हें धोखा मिला.
वहीं, पुलिस जांच में सामने आए कि अन्य पीड़ितों में सागेर खान, सनवर खान और फरहान के नाम भी शामिल हैं. फरहान के मामले में तो यह भी पता चला कि हसीना बी ने उसी के साथ मिलकर ये गैंग शुरू किया था. बाद में उसी को ही ठग डाला. पुलिस को शक है कि महिला के जाल में और भी लोग फंसे हो सकते हैं, इसलिए चौथे पीड़ित से संपर्क की कोशिश की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हसीना बी के कुल चार बच्चे हैं. उसने ठगी से मिली रकम से कई जमीनें खरीदी हैं. पुलिस अब इन संपत्तियों की जानकारी जुटा रही है और जल्द ही उन्हें सीज करने की तैयारी कर रही है. भोपाल पुलिस ने तीन पीड़ितों के बयान दर्ज कर लिए हैं और महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved