img-fluid

‘मुझे डर लग रहा है, न्यूजीलैंड हमारा दिल फिर दुखा सकता है’; फाइनल से पहले अश्विन का बयान

March 08, 2025

दुबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला रविवार को दुबई में खेला जाएगा। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक हाईवोल्टेज मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड इससे पहले साल 2000 में भी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हमें हरा चुका है। टीम इंडिया इसका बदला लेने उतरेगी। भारत ने अजेय रहते हुए खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है, जबकि न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक मैच गंवाया है और वह भी भारत के खिलाफ। हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि कीवी एक बार फिर भारतीय फैंस का दिल दुखा सकते हैं। अश्विन ने कहा कि वह भारत की जीत की आशा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें डर भी लग रहा है। भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा था।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत का लगातार तीसरा आईसीसी सीमित ओवरों का फाइनल है। इससे पहले टीम इंडिया 2023 वनडे विश्व कप फाइनल और 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में भी पहुंची थी। इस पूरे चैंपियंस ट्रॉफी में एक बात जो आम रही है वह है भारत पर लगे आरोप। कई दूसरे देशों के क्रिकेटर्स ने भारतीय टीम पर एक स्थान पर खेलने के फायदे का आरोप लगाया था। उनका कहना है कि परिस्थितियों का बेहतर अंदाजा की वजह से टीम इंडिया जीत रही है। अब इस पर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर आलोचकों पर तंज कसा है और उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है। अश्विन ने इसे आलोचकों के प्रोपेगेंडा का हिस्सा बताया है।


उन्होंने कहा, ‘मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में घरेलू फायदा के बारे में हमारे कप्तान, कोचों से पूछे गए सवालों पर बस हंस सकता हूं। 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका ने अपने सभी मैच एक ही स्थान पर खेले और वे फाइनल के लिए क्वालिफाई भी नहीं कर पाए। यह दक्षिण अफ्रीका की गलती नहीं है कि वे क्वालिफाई नहीं कर सके। इस बात को स्वीकार करना चाहिए कि भारत ने क्लास क्रिकेट खेला है और शानदार प्रदर्शन के कारण ही फाइनल में पहुंचे हैं। इस टूर्नामेंट से पहले पिछली बार भारत दुबई में कोविड के दौरान खेला था। इसके बाद न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका ने दुबई में खेला।’

उन्होंने कहा, ‘एक टीम भारत आती है और 0-4 से हारने के बाद पिच को दोषी करार देती है। हमारे खिलाड़ियों पर कीचड़ उछालने के लिए ऐसा किया जाता है। कृपया इस तरह की बातों में मत आइए। यहां तक कि कुछ भारतीय लोग भी इस विवाद में पड़ रहे हैं। इससे मुझे समस्या है। मैंने अभी भी अपने नब्ज पर काबू पा रखा है। मुझे अच्छा एहसास नहीं हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत के बाद मुझे लग रहा है कि वे एक बार फिर हमें नुकसान पहुंचा सकते हैं।’

Share:

  • वक्फ बोर्ड की जमीनों को आज नापेगा दल , मध्यप्रदेश की 108 जमीन चयनित

    Sat Mar 8 , 2025
    कब्रिस्तान, मस्जिद के साथ कब्जे और अतिक्रमण पर रहेगी विशेष नजर इन्दौर। वक्फ बोर्ड (Wakf Board) द्वारा दी गई जमीनों को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। तेजी से किए जा रहे अतिक्रमण (Encroachment), कब्रिस्तान (Graveyard), मस्जिद (Mosque) व अन्य जमीनों को लेकर हो रहे घोटाले पर अब केंद्र सरकार पैनी नजर बनाए हुए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved