
जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई जिले (Jamui District) में साइबर ठग (Cyber Thugs) अब लोगों को डरा-धमका कर उनसे पैसे ऐंठने के लिए खुद को सरकारी अफसर, खासकर पुलिस या प्रशासन का कर्मचारी बताने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के अगहरा गांव में सामने आया है, जहां एक व्यक्ति (Person) से खुद को एसपी ऑफिस (SP Office) जमुई का कर्मी बताकर 5 हजार रुपये की ठगी करने की कोशिश की गई.
पीड़ित नुनेश्वर साह (Nuneshwar Sah) ने इस पूरे मामले की जानकारी साइबर थाना जमुई को दी है. उन्होंने बताया कि उसने 16 जुलाई 2025 को सोनो थाना में एक मामला दर्ज कराया था, जिसका कांड संख्या 205/25 है. पांच दिन बाद, 21 जुलाई को सुबह करीब 8 बजे उनके मोबाइल नंबर पर 8109475854 से अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया.
कॉलर ने खुद को जमुई एसपी कार्यालय का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके द्वारा दर्ज केस में पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. अब उन्हें गिरफ्तार किया जाना है. लेकिन, इसके लिए ‘एसपी कार्यालय में फीस जमा करनी होगी.’ कॉलर ने सीधे शब्दों में कहा कि अगर वे चाहते हैं कि पुलिस तुरंत उन अभियुक्तों को गिरफ्तार करे, तो उन्हें तत्काल 5 हजार रुपये जमा करने होंगे.
नुनेश्वर साह ने बताया कि पहले तो उन्हें यह कॉल सामान्य लगा, लेकिन जैसे-जैसे कॉलर की बातों में डराने की प्रवृत्ति बढ़ी, उन्हें शक हुआ. जब उन्होंने बार-बार कॉलर से उसकी पहचान और कार्यालय का नाम पूछा, तो उसने कहा कि “मैं एसपी ऑफिस जमुई से बोल रहा हूं.” साथ ही उसने यह भी कहा कि “यह सिस्टम है, केस दर्ज होते ही कार्रवाई के लिए फीस लगती है, नहीं तो पुलिस नहीं जाएगी.” जब पीड़ित ने फीस देने से इनकार किया, तो कॉलर ने कई बार फोन कर दबाव बनाने की कोशिश की. गनीमत यह रही कि नुनेश्वर साह ने समझदारी दिखाते हुए फोन उठाना बंद कर दिया और किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया.
इस प्रकरण की एक और गंभीर बात यह रही कि कॉलर का नंबर जब पीड़ित ने ट्रूकॉलर ऐप पर देखा तो उसमें कॉल करने वाले का नाम “SP Office Jamui” दिखा रहा था. इससे पहली बार में उन्हें लगा कि शायद कॉल सही है, लेकिन कॉलर की भाषा और व्यवहार से संदेह गहरा गया. यह भी आशंका जताई जा रही है कि साइबर अपराधियों ने किसी सरकारी दफ्तर के नाम से ट्रूकॉलर पर फर्जी प्रोफाइल बना रखा है, जिससे वे भोले-भाले ग्रामीणों को आसानी से भ्रमित कर सकें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved