
डेस्क: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले NDA में सीटों को लेकर रार है. लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जैसे सब्जी में नमक होता है, वैसे ही मैं भी हूं. उन्होंने यहां तक कहा कि मेरी पार्टी का हर सीट पर 20 हजार से 25 हजार वोटों पर प्रभाव है. चिराग पासवान के इस बयान में बड़ा मैसेज छिपा है.
चिराग अपने इस बयान से एनडीए और सूबे की सत्ता में अपनी अहमियत बता रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिराग 40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी 25 सीट से ज्यादा देने पर राजी नहीं है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान खुद को नमक बताकर संदेश दे रहे हैं कि जैसे किसी भी सब्जी के लिए नमक जरूरी होता है वैसे ही वो भी हैं. नमक अगर कम या ज्यादा हुआ तो सब्जी खराब, वैसे ही सीटों को लेकर अगर उनकी नहीं मानी गई तो एनडीए के लिए संकट.
2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग अकेले चुनाव लड़े थे. उन्होंने 135 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और सिर्फ एक पर जीत मिली थी. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग की किस्मत बदली. उनकी पार्टी 5 सीटों पर लड़ी और सभी पर जीत मिली. इस प्रदर्शन ने चिराग का हौसला बढ़ाया. एलजेपी के वोट प्रतिशत में भी 1 परसेंट का उछाल आया.
चिराग ने कहा कि हमें सम्मानजनक सीटें चाहिए. मेरे दिमाग में नंबर है और हमें अच्छी सीटें चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह जरूर बताया कि एलजेपी (रामविलास) औपचारिक रूप से बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन का सदस्य नहीं है. उन्होंने कहा, मैं बिहार में एनडीए सरकार का हिस्सा नहीं हूं. मैं बस सरकार का समर्थन कर रहा हूं. मैं सिर्फ़ केंद्र में एनडीए का हिस्सा हूं.
उन्होंने एक और टिप्पणी की जिसे उनके मौजूदा सहयोगियों को सतर्क करने वाला माना जाएगा. उन्होंने यह भी कहा, अगर मैं असहज हूं या बहुत महत्वाकांक्षी हूं… तो मेरे पास गठबंधन से बाहर निकलने का विकल्प हमेशा मौजूद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved