ग्वालियर (Gwalior)। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं, हालांकि अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ नहीं कि पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करनी शुरू कर दी है। इसी बीच केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत हासिल करके सत्ता बरकरार रखेगी, हालांकि, सिंधिया ने यह अनुमान लगाने से परहेज किया कि साल के अंत में होने वाले 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) कितनी सीटें जीतेगी।
केजरीवाल को लेकर यह बोले सिंधिया
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश की यात्रा पर सिंधिया ने कहा कि हर कोई जानता है कि उन्होंने दिल्ली के साथ कैसा व्यवहार किया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है। आप संयोजक केजरीवाल ने रविवार को सतना में एक अभियान रैली को संबोधित किया और मध्य प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को 3,000 रुपये के मासिक भत्ते के अलावा मुफ्त बिजली, चिकित्सा उपचार और गुणवत्तापूर्ण स्कूलों के निर्माण सहित विभिन्न ‘गारंटियों’ का आश्वासन दिया। उन्होंने ‘मामा’ के नाम से मशहूर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर परोक्ष कटाक्ष करते हुए खुद को ‘चाचा’ के रूप में पेश किया।
अमित शाह ने रखा है जीत का यह लक्ष्य
सत्तारूढ़ बीजेपी ने विधानसभा चुनावों के लिए अपने 39 उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है। चुनाव कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने राज्य की कुल 230 में से 150 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. 2018 के चुनावों में भगवा पार्टी ने 109 सीटें जीती थीं, जो 116 के साधारण बहुमत से कम थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved