img-fluid

‘मैं बुड्ढी का रोल तो करने वाली नहीं… मुमताज बोली- फिल्मों में कमबैक के लिए वैसा रोल ऑफर नहीं हुआ..

May 06, 2025

मुम्बई। मुमताज (Mumtaz) हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस (Beautiful and Talented actress) में से एक हैं। 60 और 70 के दशक में मुमताज ने अपनी खूबसूरती से कई लोगों को दीवाना बनाया हुआ था। काफी समय से मुमताज फिल्मों से दूर हैं। मुमताज का कहना है कि उन्हें उस तरह के रोल नहीं मिल रहे हैं जैसा वह चाहती हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर वह कमबैक करेंगी तो उन्हें कैसे रोल चाहिए।


बुड्ढी का रोल नहीं करना
मुमताज ने इंस्टैंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं फिल्मों में बुड्ढी का रोल तो करने वाली नहीं हूं और जैसे मैं लगती हूं वैसा रोल ऑफर हुआ नहीं। जब होगा तब सोचूंगी। मैं ऐसा रोल चहती हूं जो मेरे लुक्स के साथ फिट हो। मैं किसी की मां का रोल करने वाली नहीं हूं।’ मुमताज के इस कमेंट को सुनकर फैंस देखना चाहते हैं कि आखिर वह किस तरह के रोल के साथ कमबैक करेंगी। वहीं एक ने लिखा कि मुमताज का कॉन्फिडेंस काफी जबरदस्त है।

प्रोफेशनल लाइफ
मुमताज की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 11 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। वह लाजवंती, सोने की चिड़िया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। पहले उन्हें एक स्टंट फिल्म हिरोइन के तौर पर टाइपकास्ट कर दिया था। हालांकि राम और श्याम, मेरे हमदर्द मेरे दोस्त की सक्सेस के बाद उन्हें फिल्म दो रास्ते से बड़ी सफलता हासिल हुई।

इसके बाद वह बॉलीवुड की लीड हिरोइन बनीं। हालांकि, 1976 में राजकुमार कोहली की नागिन के बाद मुमताज ने ब्रेक ले लिया और 1990 में आंधियां के साथ पर्दे पर लौटीं। इसके बाद मुमताज रिटायर हो गईं फिल्म से और लंदन में पति के साथ सैटल हो गईं।

Share:

  • वक्फ याचिकाओं की अब नए मुख्य न्यायाधीश करेंगे सुनवाई, CJI खन्ना ने केस से खुद को किया अलग

    Tue May 6 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने वक्फ याचिकाओं (Waqf petition) पर सुनवाई 15 मई तक के लिए टाल दी है। मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस संजीव खन्ना (Justice Sanjiv Khanna) की अगुवाई वाली पीठ ने इसे अब अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बी आर गवई (Chief Justice Justice B R Gavai) के हवाले कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved