img-fluid

Aryan Khan drugs case: मैं सैम डिसूजा नहीं हूं… मुझे गलत तरीके से फंसाया गया है, पालघर के इस व्यक्ति का दावा

October 28, 2021

पालघर। आर्यन खान ड्रग्स केस में आए दिन अलग अलग खुलासे हो रहे हैं। इस बीच फिर एक नया मोड़ आ गया है। दरअसल, प्रभाकर सैल ने जिसे सैम डिसूजा बताया था वो हैनिक बाफना निकला। 35 साल के बाफना ने साफ किया कि सैम डिसूजा के नाम पर एक फर्जी पहचान बनाने के लिए उनकी प्रोफाइल तस्वीर और डिटेल्स का दुरुपयोग किया गया था।

बाफना ने लगाया यह आरोप
बाफना ने बताया कि इस मामले में उनकी कथित संलिप्तता को लेकर उनके पास लगातार कॉल आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को पालघर पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई। साथ ही उन्होंने प्रभाकर सेल पर अपने फोटो और मोबाइल नंबर के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है।


मेरा नाम सैम डिसूजा नहीं है जैसा कि सेल ने बताया
बाफना ने अपनी शिकायत में कहा, ‘मेरा नाम सैम डिसूजा नहीं है जैसा कि सेल ने बताया है। सेल के कथित 38 लाख रुपये के लेन-देन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं निर्दोष हूं और मेरी छवि बिना किसी कारण खराब हुई है। हम पिछले सात दशकों से पालघर में रहते हैं।’ पालघर पुलिस अब शिकायत की जांच कर रही है लेकिन अभी तक औपचारिक मामला दर्ज नहीं किया है।

कुछ महीने पहले प्रभाकर सेल से मिला था
बाफना ने दावा किया है कि वह एक व्यापारी है और कुछ महीने पहले प्रभाकर सेल से मिला था और उसके भाई सतीश को 2019 से जानता है। बाफना के मुताबिक, सतीश ने उसे दो सौदे की पेशकश की थी। पहला 25 लाख रुपये के फर्नीचर की बिक्री और दूसरा पांच लाख जोड़ी जूते बेचने का था, जो सीमा शुल्क विभाग में थे। हालांकि, सौदे नहीं हुए।

प्रभाकर सेल ने किया था यह दावा
मालूम हो कि प्रभाकर सेल ने दावा किया था कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को आर्यन खान केस के मामले में 25 करोड़ रुपये की डील पर बात करते सुना था। प्रभाकर का दावा है कि गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी।

Share:

  • पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों पर दर्ज होगा देशद्रोह का केस, अब तक सात गिरफ्तार

    Thu Oct 28 , 2021
    लखनऊ। टी-20 वर्ल्ड कप मैच के दौरान 24 अक्तूबर को हुए मैच में पाकिस्तान की जीत और भारत की हार पर खुशियां मनाने और पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने के आरोप में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पांच जिलों से सात लोगों को गिरफ्तार किया है और चार को हिरासत में लिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved