
नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के अनुभवी विकेटकीपकर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ मुकाबले के बाद इस टूर्नामेंट से अपने संन्यास को लेकर रुख स्पष्ट किया है। धोनी स्पष्ट रूप से कहा कि वह थोड़ा समय लेंगे और अगले कुछ महीने बाद यह फैसला लेंगे कि वह आईपीएल के अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। सीएसके ने गुजरात को हराकर आईपीएल 2025 सीजन का अंत जीत के साथ किया है।
धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर कई बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन माही ने कहा कि इस बारे में फैसला लेने के लिए उनके पास अभी काफी समय है। धोनी सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में चेन्नई की कमान संभाल रहे थे। धोनी की अगुआई में सीएसके का प्रदर्शन इस सीजन अच्छा नहीं रहा और टीम 14 में से सिर्फ चार मैच ही जीत सकी।
सीएसके का इस सीजन यह आखिरी मैच था और सभी की नजरें धोनी पर टिकी थी कि वह अपने भविष्य को लेकर क्या घोषणा करते हैं। मैच के बाद कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी से इसी बारे में पूछा जिस पर माही ने कहा कि इस बारे में फैसला लेने की अभी कोई जल्दी नहीं है। धोनी ने कहा कि हर साल उन्हें अपने शरीर को फिट रखने के लिए 50 प्रतिशत अधिक प्रयास करना पड़ता है जिससे वह आईपीएल में खेल सकें।
धोनी ने कहा कि वह अब अपने घर वापस जाएंगे और बाइक चलाने का आनंद लेंगे इसके बाद आईपीएल को लेकर कोई फैसला करेंगे। हालांकि, धोनी ने इस बारे में कुछ भी नहीं बताया कि वह आईपीएल में अब नहीं खेलेंगे या अगले सीजन फिर वापसी करेंगे। धोनी ने कहा, यह निर्भर करता है। मैं भी यही कहूंगा। मेरे पास निर्णय लेने के लिए चार-पांच महीने हैं। क्या करना है, यह तय करने की कोई जल्दी नहीं है। हर साल शरीर को फिट रखने के लिए 50% ज्यादा प्रयास करना पड़ता है।
उन्होंने कहा, अगर क्रिकेटर प्रदर्शन के आधार पर रिटायर होने लगें, तो उनमें से बहुत कम 22 साल की उम्र में रिटायर होंगे। यह देखना जरूरी है कि आपमें कितनी भूख और फिटनेस है और आप टीम में कितना योगदान दे सकते हैं, क्या टीम को आपकी जरूरत है। मेरे पास काफी समय है। मैं रांची वापस जाऊंगा, बहुत दिनों से घर नहीं गया हूं। कुछ बाइक राइड का मजा लूंगा और फिर कुछ महीने बाद निर्णय लूंगा। मैं यह नहीं कह रहा कि मेरा काम पूरा हो गया है और उसी वक्त मैं ये भी नहीं कर रहा कि मैं वापस आऊंगा। मेरे पास समय है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved