
दो साल की उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री ने किया मीडिया से सीधा संवाद, हुकमचंद मिल, यूनियन कार्बाइड का कचरा सहित कई जटिल और वर्षों से लंबित मामलों का किया निराकरण
कल इन्दौर में जनप्रतिनिधियों और अफसरों की मैराथन बैठक
42 दिनों में ही 42 से अधिक नक्सलियों ने कर दिया आत्मसमर्पण भी
रीजनल इडस्ट्रियल कानक्लेव के माध्यम से पूरे प्रदेश में आया बड़ा निवेश
रीवा से इन्दौर सहित कई क्षेत्रों में हवाई सेवा कर दी शुरू
वेस्ट को वेल्यू में बदला, कचरे और पराली से बन रही है बिजली
इन्दौर मेट्रो के साथ उज्जैन तक विस्तार पर भी कल होगी चर्चा
550 से अधिक शहरी ई-बसों का शुरू होगा बड़े शहरों में संचालन
इंदौर, राजेश ज्वेल
कल मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) इंदौर (Indore) में मैराथन बैठक लेकर तमाम महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों की समीक्षा करेंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) के आला अफसर मौजूद रहेंगे। अपने सफल दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों की भी विस्तृत जानकारी कल भोपाल में मुख्यमंत्री ने मीडिया को दी, जिसमें इंदौर के प्रभारी मंत्री के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि व प्रभारी मंत्री नहीं हैं। चूंकि मुख्यमंत्री सभी जिलों के प्रभार बांटते हैं और इंदौर का प्रभार खाली रखा है, जिस तरह से कोई मकान मालिक अपने चार कमरों में से तीन कमरे किराए पर देता है और एक कमरा खाली रखता है, उसी तरह से इंदौर जिला भी खाली रखा गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने इस बात के भी संकेत दिए कि मेट्रो पॉलिटन रीजन पर अभी अमल किया जा रहा है और कल इंदौर में होने वाली बैठक में इंदौर मेट्रो पॉलिटन रीजन की भी घोषणा की जाएगी और जो मास्टर प्लान भोपाल-इंदौर का लम्बित है, उस पर भी इसके बाद काम शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हुकुमचंद मिल, नक्सल आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि जटिल समस्याएं भी निराकृत की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 11 बजे इंदौर पहुंचकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक लेंगे, जिसमें दो दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। कल अग्रिबाण ने इस बैठक का सम्पूर्ण ब्यौरा प्रकाशित भी किया, जिसमें किन-किन विषयों पर संबंधित विभागों द्वारा तैयारी की जा रही है। इसमें इंदौर मेट्रो के अंडरग्राउंड रुट को लेकर भी चर्चा होगी और इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो चलाने सहित मास्टर प्लान की 23 सडक़ों, पीडब्ल्यूडी की रिडेंसीफिकेशन स्कीम, हुकुमचंद मिल प्रोजेक्ट के अलावा इंदौर से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों के संबंध में मुख्यमंत्री दिशा-निर्देश देंगे। वहीं कल अपने दो साल की उपलब्धियों की पुस्तकों का भी जहां मुख्यमंत्री ने विमोचन किया, वहीं मीडिया प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 42 दिनों में 42 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और लाल सलाम का आतंक खत्म हो गया, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को जाता है, जिन्होंने उसकी समय सीमा भी तय कर दी। प्रदेश में राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। केन-बेतवा, पीकेसी के बाद ताप्ती मेगा ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज परियोजना की ओर हम तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा परियोजना के अंतर्गत ही मंदाकिनी-चित्रकूट के नाम पर उप परियोजना का नया प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इससे चित्रकूट धाम के आसपास भी पर्याप्त जल उपलब्ध होगा, साथ ही बिजली उत्पादन भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत सरकार अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के माध्यम से प्रदेश में जल संरक्षण का बड़ा अभियान शुरू हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पहले भोपाल में जीआईएस नहीं होती थी। भूतो न भविष्यति इसी साल फरवरी में भोपाल में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) हुई। रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के माध्यम से भी निवेश आया है। इसी का परिणाम है कि निवाड़ी जैसे छोटे जिले में इस्पात कारखाना खुल रहा है। झाबुआ में खाद बनाया जा रहा है। नीमच में भारत ही नहीं दुनिया का पंप स्टोरेज बना है, जिसका कार्य दो साल में पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वीकृत 7 पीएम मित्र पार्क में से पहला पार्क का अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्यप्रदेश के धार में भूमिपूजन किया है। राज्य सरकार ने इसमें भूमि आवंटन भी कर दिया है। विक्रम उद्योगपुरी में दवा कंपनियों ने इंडस्ट्री लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले गए हैं। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है। अब प्रदेश में सरकारी-निजी कुल मिलाकर 52 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। राज्य सरकार पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए 1 रुपए लीज पर जमीन दे रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इन दो सालों में ही हमने हुकुमचंद मिल के मजदूरों के बकाये का विवाद खत्म कराया। भोपाल गैस त्रासदी के पीडि़तों को न्याय दिलाते हुए जहरीले कचरे का निष्पादन कराया। इंदौर-उज्जैन, भोपाल-नर्मदापुरम को मेट्रोपॉलिटन एरिया बनाने की योजना बनाई गई। हमारे औद्योगिक केंद्र मेट्रोपॉलिटन एरिया के विकास के मुख्य आधार बनेंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में नई एविएशन पॉलिसी लेकर आए हैं। इसके तहत प्रदेश में पहली बार इंटर स्टेट और इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज शुरू की गई हैं। रीवा से इंदौर और दिल्ली के लिए हवाई सेवा उपलब्ध हो गई है। प्रदेश में पर्यटन सुविधाओं का विकास तेजी से जारी है। चित्रकूट धाम और ओरछा धाम के विकास कार्य जारी हैं। हमने एक बगिया मां के नाम और गंगोत्री योजना शुरू की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि गौ संरक्षण के लिए नई योजना शुरू की गई है। दूध उत्पादन को 20 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। गोपालकों को 10 लाख रुपए तक अनुदान दिया जा रहा है। बड़ी गोशालाएं खोलने पर भी अनुदान मिलेगा। गोशालाओं के लिए 125 एकड़ भूमि भी दी जाएगी। हम वेस्ट को वैल्यू में बदल रहे हैं। प्रदेश में कचरे और पराली से ऊर्जा उत्पादन किया जा रहा है। इस क्षेत्र में कई नामी कम्पनियों ने भी रूचि व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों के अंदर आईटी पार्क बनाए जा रहे हैं। आईटी सिटी और एआई सिटी तैयार करने की योजना है। प्रदेश में जल्द ही ई-बसें भी शुरू की जाएंगी। गरीब कल्याण के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। बजट को 5 साल में दोगुना करने का लक्ष्य है। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय को 1 लाख 54 हजार रुपए तक बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदा, सोयाबीन की खरीद के लिए भावांतर योजना लॉन्च की गई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों को दी जाने वाली मासिक राशि भी बढ़ा दी गई है। अब हमारी बहनों को हर माह 1500 रुपए दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का मीडिया प्रतिनिधियों के साथ खुला संवाद हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बड़ी ही कुशलतापूर्वक जवाब देकर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। वार्ता में उप मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राजेन्द्र शुक्ल, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) नीरज मंडलोई व अन्य भी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved