img-fluid

चुनाव में भाजपा की हार के लिए मैं जिम्मेदार…प्रदेश अध्यक्ष ने ली UP में हार की जिम्मेदारी, बताई ये वजह

July 17, 2024

लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Uttar Pradesh BJP president Bhupendra Chaudhary) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र चौधरी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के खराब प्रदर्शन (BJP poor performance in Uttar Pradesh) के कारणों की जानकारी पीएम को दी है। नाराज कार्यकर्ताओं और प्रशासन को चुनाव में खराब प्रदर्शन की वजह बताया गया है। सूत्रों के अनुसार भूपेंद्र चौधरी ने बीजेपी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने और प्रशासन के रवैये के खिलाफ कार्यकर्ताओं की नाराजगी को हार का कारण बताया है। वहीं, कई जगहों अधिकारियों पर विपक्ष की मदद करने का भी आरोप है। यह सब समीक्षा रिपोर्ट में सामने आया है। सूत्रों के अनुसार पिछले कई सालों से सरकारी नौकरियों में भर्ती न होने के कारण भी पार्टी को नुकसान हुआ है। वहीं, माना जा रहा है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

इससे पहले मंगलवार को यूपी की राजनीति में नई चर्चा चली थी। केंद्रीय नेतृत्व ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य से फीडबैक लिया था। बाद में केंद्रीय नेतृत्व यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मिला था। माना जा रहा है कि बीजेपी का अध्यक्ष बदल सकता है। पिछड़े समाज के नेता को जिम्मेदारी दी जा सकती है। केशव प्रसाद मौर्य के नाम की चर्चाएं चल रही हैं।

वहीं, बीजेपी के शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक भी जुलाई के अंत में होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। सूत्रों का कहना है कि बैठक में पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और गृह मंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मनमाफिक सीटें नहीं मिल सकी हैं। जिसके ऊपर बैठक में चर्चा की जाएगी। सरकार और संगठन के समन्वय पर भी बात हो सकती है। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Share:

  • हेमंत सोरेन सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया - केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

    Wed Jul 17 , 2024
    रांची । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Government) ने अपना एक भी वादा (Even one of its Promises) पूरा नहीं किया (Has not Fulfilled) । उन्होंने राज्य में आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि हत्या, लूट, बलात्कार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved