
डेस्क: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को धमकी दी गई है. यह धमकी भरा कॉल आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर (Customer Care Number) पर आया. कॉल पर आरोपी ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया. अज्ञात शख्स के खिलाफ माता रमाबाई मार्ग थाने में केस दर्ज कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रिजर्व बैंक को यह धमकी भरा कॉल शनिवार सुबह करीब 10 बजे आया था.
फोन पर शख्स कहता है कि वह लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का सीईओ (CEO) है और यह कहते हुए फोन रख देता है कि पीछे का रास्ता बंद कर दो, इलेक्ट्रिक कार खराब हो गई है. धमकी भरे कॉल को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, पुलिस को शक है कि किसी ने यह शरारती हरकत की है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved