
पटना: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Deputy CM Samrat Chaudhary) पर मुंगेर हत्याकांड में आरोपी होने का गंभीर आरोप लगाया था. अब सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर के इसी बयान को लेकर जवाब दिया है.
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कहते हैं कि 1995 में हमें जेल में डाल दिया गया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के गुंडों द्वारा उनके परिवार को प्रताड़ित किया गया. हमारे परिवार के 22 लोग जेल में थे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मेरे लिए 7 किलोमीटर पैदल चलकर आंदोलन किया.
सम्राट चौधरी ने कहा कि मानवाधिकार आयोग ने बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सरकार के खिलाफ कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, आयोग ने उन्हें पेनल्टी भी दी. सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर की संपत्ति पर कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सबकी जवाबदेही होगी, समय आ गया है और अब जनता फैसला करेगी.
दरअसल, हाल ही में प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को लेकर कहा था कि यह 1995 के मुंगेर हत्याकांड के आरोपी हैं. उन्होंने कहा कि नाबालिग होने की वजह से उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था, जबकि ऐसा नहीं था क्योंकि 2020 में सम्राट चौधरी ने अपने चुनाव एफिडेविट में 51 साल उम्र बताई थी. इसके अनुसार 1995 में ये 26 साल के थे. उन्होंने कहा कि जिसे जेल में रहना चाहिए, वो डिप्टी सीएम बना है और गृहमंत्री के साथ घूम रहा है. उन्होंने सम्राट चौधरी को पद से हटाने और गिरफ्तार होने की मांग की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved