img-fluid

‘दिल से माफी मांगता हूं, प्लीज माफ कर दीजिए’ CM योगी को मारने की धमकी देने वाला अब गिड़गिड़ा रहा

November 06, 2024

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aadityanath) को जान से मारने (Kill) की धमकी देने वाला सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी (Riazul Ansari) अब कान पकड़ कर माफी मांग (Apologize) रहा है। सोशल मीडिया पर किए गए अपने पोस्ट के लिए कान पकड़कर माफी मांगी है और बोला है, ऐसी गलती फिर कभी नहीं करूंगा। सैफ ने इंस्टाग्राम पर लोगों के गुस्से को देखकर एक कमेंट किया है, जिसमें लिखा है कि “हमने जो कमेंट किया था, हम बहुत शर्मिंदा हैं और हम माफी मांगता हूं कान पकड़कर अब हम ऐसा काम नहीं करेंगे, दिल से माफी मांगता हूं, माफ कर दीजिए सभी, प्लीज माफ कर दीजिए।”


मुंबई के बेंगनबाड़ी में रहने वाले सैफ का यह कमेंट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 12 में भी उसका पुराना घर है। धमकी देने के बाद सक्रिय हुई जिले की पुलिस ने पिपराइच में रहने वाले सैफ के मामा सोनू अंसारी से मंगलवार को पूछताछ की। हालांकि सोनू भी घर से गायब है।

मामा ने मुंबई स्थित सैफ का ठिकाना, मोबाइल नंबर समेत अहम जानकारी दी। इसके बाद गोरखपुर से मुंबई पुलिस को आरोपी सैफ की लोकेशन और मोबाइल नंबर भेज दिया गया है, जिसके आधार पर सैफ पर मुंबई में ही कार्रवाई होगी।

Share:

  • 20 साल बाद UP में फिर लौट आई खतरनाक बीमारी, अलर्ट हुआ हेल्थ डिपार्टमेंट

    Wed Nov 6 , 2024
    लखनऊः उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिर एक बार खतरनाक बीमारी (Dangerous Disease) ने दस्तक दे दी है. लखनऊ (Lucknow) में एक 17 साल का लड़का ‘कालाजार’ (‘Kala-azar’) का शिकार हो गया. डॉक्टर्स के कहना है कि दुर्लभ बीमारी का पहला केस 20 साल बाद पहली बार सामने आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग (Health […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved