
नई दिल्ली । टीम इंडिया(Team India) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बल्लेबाज रिंकू सिंह(Rinku Singh is a batsman) का आईपीएल 2024(ipl 2024) के दौरान विराट कोहली से बैट मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। दरअसल, रिंकू को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार क्रिकेटर कोहली ने एक बल्ला दिया था, जो टूट गया। बैट टूटने के बाद रिंकू फिर से कोहली के पास पहुंचे और नया बल्ला देने की गुजारिश करते हुए नजर आए थे। रिंकू ने अब उस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है और दिलचस्प खुलासा किया। 27 वर्षीय रिंकू इन दिनों यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं। वह यूपी लीग में मेरठ मावेरिक्स के कप्तान हैं।
रिंकू ने न्यूज24 पर बल्ले वाले वाकये के बारे में पूछे जाने पर मुस्कुराते हुए कहा, ”मैं बैट के चक्कर में थोड़ा ज्यादा बदनाम हो गया था। मैं ऐसे ही नॉर्मल मिलने जाते भैया (विराट कोहली) से और बैट भी मांग लेता था। कैमरामैन पीछे रहते थे। वो चीजें अच्छी नहीं जा रही थीं लोगों में। यह सही नहीं था मेरे लिए भी और भैया के लिए भी क्योंकि बैट वाला वीडियो ज्यादा वायरल हो रहा था। मैं इस बार (आईपीएल 2025) के भाई पास नहीं दिखा। इस बार मैंने माई भाई (एमएस धोनी) और रोहित शर्मा भाई का बैट लिया था। यह मेरे लिए बड़ी चीज है। बड़े-बड़े खिलाड़ियों का बल्ला मिलना बड़ी बात है।”
रिंकू यूपी लीग के बाद टी20 एशिया कप 2025 में खेलेंगे। उन्हें आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में जगह मिली है। रिंकू ने एशिया कप स्क्वॉड में चुने जाने पर कहा, ”यह मेरे लिए एक बड़ा मौका है क्योंकि पिछले साल मैं वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने से चूक गया था और स्टैंडबाय था। एक बड़े टूर्नामेंट में खेलने का मौका है। मेरी तैयारी अच्छी चल रही है। यूपी टी20 चल रहा है और मेरी बल्लेबाजी भी अच्छी चल रही है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, जब मुझे वहां मौका मिले तो मैं टीम इंडिया के लिए दोनों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी और ट्रॉफी जीतेगी।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved