
इस्लामाबाद/दुबई: प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (prime minister shahbaz sharif) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘वे दिन अब गए’ जब नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (pakistan) के अधिकारी… अपने आर्थिक संकट से निपटने के लिए ‘भीख (beggar) का कटोरा’ (bowl) लेकर मित्र देश नहीं जाएंगे। प्रधानमंत्री शरीफ ने संयुक्त अरब अमीरात (uae) की एक दिन की यात्रा के दौरान यह टिप्पणी की। पाकिस्तान और यूएई के बीच लंबे समय से धार्मिक-सांस्कृतिक समानता पर आधारित भाईचारे वाले संबंध हैं। ‘जियो न्यूज’ ने शरीफ के हवाले से कहा, ‘वे दिन गए जब मैं अपने मित्र देशों में भीख का कटोरा लेकर जाता था। मैंने वह कटोरा तोड़ दिया है।’
युवाओं और टेक्नोलॉजी की कर रहे बात
मार्च में सत्ता में आने वाली नई सरकार के प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सहयोगों से निवेशकों को पारस्परिक लाभ होगा और कड़ी मेहनत, सरलता और आधुनिक उपकरणों और कौशल के माध्यम से लाभांश प्राप्त किया जाएगा। पाकिस्तान की आबादी के 60 प्रतिशत हिस्से, यानी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए आईटी कौशल को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को डिजिटल बनाने के लिए यूएई और पाकिस्तान की कंपनियों के बीच सहयोग की सराहना की और इसे पाकिस्तान में दोहराने की इच्छा व्यक्त की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved