img-fluid

यकीन नहीं होता कि गुजरात में मुसलमान बचे हैं…- जोहरान ममदानी ने PM मोदी के खिलाफ उगला जहर

June 27, 2025

न्यूयार्क। अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क शहर (New York City) के मेयर पद की उम्मीदवारी की रेस में जीतने वाले भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक (Indian-American citizen) जोहरान ममदानी (Zohran Mamdani) की चर्चा जोरों पर है। अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत में भी कई लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं। ऐसे में जोहरान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के ऊपर टिप्पणी करते हुए एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में ममदानी ने पीएम मोदी को गुजरात दंगों का दोषी करार देते हुए कहा कि उन्होंने इस हद तक गुजराती मुसलमानों का नरसंहार करवाया कि लोगों को लगता ही नहीं है कि गुजरात में मुसलमान भी हैं।


जोहरान ममदानी का यह वायरल वीडियो कुछ महीनों पहले हुए एक कार्यक्रम का है। जहां पर भीड़ में से एक शख्स मंच पर बैठे लोगों से सवाल करता है कि क्या वह भारत और न्यूयॉर्क की दोस्ती के लिए पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। इस पर वहां बैठे सभी लोग न में जवाब देते हैं। ममदानी से जब पूछा जाता है तो वह भी न में जवाब देते हैं। उसके बाद उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी की गुजरात दंगों में भूमिका होने का दावा करते हुए कहा, “मेरे पिता एक गुजराती मुसलमान परिवार से आते हैं… और यह (पीएम मोदी) वह व्यक्ति है, जिसने गुजरात में मुसलमानों के सामूहिक नरसंहार को अंजाम देने में मदद की थी।”

ममदानी ने कहा, “यह नरसंहार इस हद तक हुआ था कि लोगों ने यह मानना ही छोड़ दिया है कि गुजरात में मुसलमान बचे भी हैं या नहीं.. जब हम किसी को बताते हैं कि हम गुजराती मुसलमान है तो वह आश्चर्य से भर जाते हैं। मुझे लगता है कि हमें इन्हें भी उसी तरह से देखना चाहिए जैसे हम बेंजामिन नेतन्याहू को देखते हैं.. एक युद्ध अपराधी की तरह।”

ममदानी के इस वायरल वीडियो पर अमेरिका समेत भारत में भी लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आई। कई लोगों ने ममदानी को अपने दावे पर सबूत पेश करने के लिए कहा तो कई लोगों ने उन्हें हिंदू विरोधी और मोदी विरोधी करार दे दिया। वैश्विक स्तर पर कई लोगों ने उन्हें एक लोकतांत्रिक नेता के खिलाफ ऐसे बयान देने से बचने की सलाह दी और इसे पीएम मोदी का अपमान बताया क्योंकि एक लंबी कानूनी लड़ाई के बाद वह इस आरोप से मुक्त हो चुके हैं।

आपको बता दें जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बनने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा चुके हैं। 33 साल से ममदानी भारतीय मूल के युगांडा के प्रोफेसर मममूद ममदानी और फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं। ममदानी का जन्म युगांडा में ही हुआ था उसके बाद वह सात साल की उम्र में अमेरिका चले गए थे।

Share:

  • रूस कब देगा भारत को बची हुई S-400 मिसाइलें? आया बड़ा अपडेट, इस वजह से हो रही देरी

    Fri Jun 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । रूस (Russia) ने भारत को आश्वासन(India’s assurance) दिया है कि वह अत्याधुनिक S-400 ट्रायम्फ सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम(Missile Systems) की शेष दो स्क्वाड्रनों की डिलीवरी 2026-27 तक पूरी कर देगा। यह आश्वासन गुरुवार को चीन के किंगदाओ में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) रक्षा मंत्रियों की बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved