
डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गुरुवार (12 जून, 2025) को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एयर इंडिया (Air India) का प्लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक (British Citizen) विश्वास कुमार रमेश (Vishwas Kumar Ramesh) ही इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो जिंदा बचे हैं.
अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश को याद करते हुए विश्वास कुमार रमेश ने कहा कि वो पल अभी भी उनकी आंखों के सामने है. उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि मैं जिंदा हूं. वहां सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ.”
उन्होंने कहा, “मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था. उड़ान भरने के तीस सेकेंड बाद एकदम तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया , ये सब बहुत तेजी से हुआ.”
ब्रिटिश नागरिक ने कहा, ” ऐसा लग रहा था जैसे प्लेन कहीं अटक गया हो. फिर अचानक लाइटें जलीं और कुछ ही पल में प्लेन तेजी से आगे बढ़ा और अचानक जोर की टक्कर हुई. ये सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved