img-fluid

‘मैं कूदा नहीं, सीट के साथ आ गया था फ्लाइट से बाहर’, प्लेन क्रैश में बचे इकलौते यात्री बोले

June 13, 2025

डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गुरुवार (12 जून, 2025) को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एयर इंडिया (Air India) का प्लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया. इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक (British Citizen) विश्वास कुमार रमेश (Vishwas Kumar Ramesh) ही इकलौते ऐसे शख्स हैं, जो जिंदा बचे हैं.

अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश को याद करते हुए विश्वास कुमार रमेश ने कहा कि वो पल अभी भी उनकी आंखों के सामने है. उन्होंने कहा, “मुझे अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि मैं जिंदा हूं. वहां सब कुछ मेरी आंखों के सामने हुआ.”


उन्होंने कहा, “मैं विमान से कूदा नहीं था बल्कि सीट समेत विमान से बाहर आ गया था. उड़ान भरने के तीस सेकेंड बाद एकदम तेज आवाज हुई और फिर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया , ये सब बहुत तेजी से हुआ.”

ब्रिटिश नागरिक ने कहा, ” ऐसा लग रहा था जैसे प्लेन कहीं अटक गया हो. फिर अचानक लाइटें जलीं और कुछ ही पल में प्लेन तेजी से आगे बढ़ा और अचानक जोर की टक्कर हुई. ये सब इतनी तेजी से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला.”

Share:

  • असम में मंदिर में फेंका गया था गोमांस, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दे डाला गोली मारने का आदेश

    Fri Jun 13 , 2025
    डेस्क: असम (Assam) के धुबरी जिले (Dhubri District) में हाल ही में सांप्रदायिक तनाव के बाद सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस बार बकरीद (Bakrid) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने धुबरी के हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) में गोमांस (Beef) फेंककर घृणित और निंदनीय अपराध किया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved