img-fluid

‘मैंने ऐसा नहीं कहा’, वोटर लिस्‍ट के सवाल पर उलझ गए राहुल गांधी, स्‍पीकर ने तुरंत टोका

March 10, 2025

नई दिल्ली: लोकसभा में चर्चा के दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाया. राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. इस पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सही बात बोली कि वोटर लिस्ट क्या सरकार बनाती है. इस पर स्पीकर ने नेता विपक्ष को तुरंत टोकते हुए कहा कि मैंने ऐसा नहीं कहा. इसको करेक्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आपने बोला कि सरकार वोटर लिस्ट नहीं बनाती.

नेता विपक्ष ने कहा, ‘पूरे देश में वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. हर अपॉजिशन वाले स्टेट में और महाराष्ट्र में ब्लैक एंड व्हाइट वोटर लिस्ट पर सवाल उठ रहे हैं. पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि वोटर लिस्ट पर सदन में डिस्कशन हो जाए. आप बनाते रहिए हम उसको एक्सेप्ट कर रहे हैं, लेकिन आप डिस्कशन तो कीजिए ‘


लोकसभा के अलावा राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर X पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘पूरा विपक्ष संसद में वोटर लिस्ट पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहा है. महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक महीने से अधिक हो गया है. मगर पारदर्शिता को लेकर चुनाव आयोग से हमने जो मांगें की थीं, वो अब तक पूरी नहीं की गई हैं. सवाल आज भी वैसे ही बने हुए हैं. अब वोटर लिस्ट में डुप्लीकेट नामों के नए सबूत सामने आए हैं, जिससे और भी नए और गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. लोकतंत्र और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए यह चर्चा बहुत जरूरी है.’

Share:

  • अब औरंगजेब की कब्र पर सियासत शुरू, CM फडणवीस की मंशा के बाद बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने मांग तेज की

    Mon Mar 10 , 2025
    मुंबई: सपा सांसद अबू आजमी के औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान के बाद अब मुगल शासक की कब्र हटाने की मांग जोर पकड़ रही है. मुगल शासक औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के संभाजीनगर में है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ही नहीं बल्कि प्रदेश की विभिन्न पार्टियों, जिसमें शिवसेना, MNS और यहां तक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved