img-fluid

‘पता नहीं उसे मैं याद होऊंगा या नहीं’, मैच के बाद शुभमन गिल ने यूएई के सिमरनजीत सिंह को लगाया गले

September 12, 2025

दुबई। एशिया कप (Asia Cup) 2025 में भारत (India) और यूएई (UAE) के बीच भले ही मुकाबला एकतरफा रहा, लेकिन मैच के बाद का एक पल क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) के दिल जीत ले गया। टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जीत दिलाने के बाद यूएई के स्पिनर सिमरनजीत सिंह (Spinner Simranjeet Singh) को गले लगाया। यह पल कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर छा गया।

सिमरनजीत सिंह ने मैच से पहले ही एक इंटरव्यू में बताया था कि वह शुभमन गिल को बचपन से जानते हैं। उन्होंने बताया था ‘मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं। यह 2011-12 की बात होगी जब शुभमन 11 या 12 साल का रहा होगा। हम मोहाली में पीसीए अकादमी पर सुबह छह से 11 बजे तक अभ्यास करते थे। शुभमन अपने पिता के साथ सुबह 11 बजे आता था। मैं अपने नेट सत्र के बाद काफी अतिरिक्त गेंदबाजी करता था। पता नहीं अब वह मुझे पहचानेगा या नहीं, लेकिन उन दिनों मैने उसे काफी गेंदबाजी की है।’


भारत ने 57 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 4.3 ओवर में जीत हासिल की। शुभमन गिल ने नौ गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाते हुए आखिरी चौका लगाया। इसके तुरंत बाद गिल सिमरनजीत के पास गए और उन्हें गले लगा लिया। इस एक जेस्चर ने सिमरनजीत के चेहरे पर मुस्कान ला दी और फैंस को भी इमोशनल कर दिया। गिल ने ऐसा करके यह साफ कर दिया कि वह उन्हें अच्छी तरह याद रखते हैं। यह पल देखकर सिमरनजीत भी मुस्कुरा उठे।

Share:

  • रेयर अर्थ मैग्नेट व महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन को मिलेगा प्रोत्साहन, सामने आया प्लान

    Fri Sep 12 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) घरेलू स्तर (Domestic Level) पर रेयर अर्थ मैग्नेट (Rare Earth Magnets) के उत्पादन (Production) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन पैकेज (Incentive Package) तैयार कर रही है। भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने शुक्रवार को कहा कि चीन (China) की पकड़ वाले इस क्षेत्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved