img-fluid

‘मैं राहुल गांधी को परेशान नहीं करना चाहता’, कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार ने कही ये बात

December 25, 2025

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) की सियासत में जारी कथित उथल-पुथल के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने बड़ा बयान दिया। डीके शिवकुमार ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए 45 वर्षों तक परिश्रम किया है। उन्होंने आगे कहा कि वे सत्ता और पद हासिल करने के बजाय पार्टी कार्यकर्ता के रूप में रहना पसंद करेंगे।

कर्नाटक भवन में बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शिवकुमार ने कहा, ‘मैंने 1980 से पार्टी के लिए लगातार काम किया है। मैं पार्टी कार्यकर्ता बने रहना चाहूंगा।’ उन्होंने यह बात उस सवाल के जवाब में कही, जिसमें पूछा गया था कि क्या वह पूरे पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहेंगे।


अगले साल मकर संक्रांति पर सत्ता परिवर्तन को लेकर लग रहे कयासों पर कांग्रेस नेता ने कहा, ‘यह चर्चा मीडिया में हो रही है। पार्टी या सरकार में ऐसी कोई चर्चा नहीं हो रही है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे, तो शिवकुमार ने कहा, ‘मैं इस बार पार्टी आलाकमान से नहीं मिल रहा हूं। राहुल गांधी कल ही लौटे हैं और मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहता हूं।’

कर्नाटक सरकार में होने वाले संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री से पूछिए, वही इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं।’ उन्होंने एक मंझे हुए राजनेता की तरह केएन राजन्ना की ओर से राहुल गांधी को लिखे गए पत्रों से जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी।

शिवकुमार से केएन राजन्ना ओर से राहुल गांधी को लिखे गए उन पत्रों के बारे में पूछा गया, जिनमें उनकी तरफ से संसदीय चुनाव के संचालन में हुई कमियों को उजागर किया गया था, तो शिवकुमार ने कहा, ‘मेरे पास पर्याप्त अनुभव नहीं है, मैं पर्याप्त प्रशिक्षण लेकर वापस आऊंगा।’

Share:

  • बीएमसी पर हाई कोर्ट की तीखी फटकार, वायु प्रदूषण पर कार्यवाही न होने को लिया गंभीर

    Thu Dec 25 , 2025
    नई दिल्ली । मुंबई(Mumbai) में बढ़ते वायु प्रदूषण(air pollution) को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation)को कड़ी फटकार लगाई है। अदालत ने चेतावनी(warning) दी कि अगर आगे स्थिति में सुधार नहीं किया गया, तो वह बीएमसी को भविष्य में किसी भी निर्माण परियोजना(construction project) को मंजूरी देने से रोकने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved